मुकेश सहनी का बयान, कहा- वोटर अधिकार यात्रा के बाद भी जारी रहेगी लड़ाई
मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा पहले विधायक और सांसद खरीदती थी लेकिन अब वोट की चोरी कर सरकार बनाने लगी है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को अब गांव के बूथों तक ले जाना है जिससे लोग अपने वोट की रक्षा करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष करें।

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है, जो वोट चोरी से बनी है। मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा पहले विधायक और सांसद खरीदती थी, लेकिन अब वोट की चोरी कर सरकार बनाने लगी है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को अब गांव के बूथों तक ले जाना है, जिससे लोग अपने वोट की रक्षा करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष करें।
वीआईपी का अगला कदम
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे को गांव-गांव तक लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कभी भी अपने अधिकार को छीनने नहीं देंगे और अब ऐसी सरकार बनानी है, जो लोगों के प्रति संवेदनशील हो।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी
वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना में यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में वीआईपी सहित सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।