मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- बिहार की जनता वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में
विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता इससे सजग है और वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है।

डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता इससे सजग है और वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है।
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने राहुल गांधी के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को शिकायत की जांच करनी चाहिए, लेकिन लगता है कि वह विपक्ष को अपना दुश्मन मानकर काम कर रहा है।
बिहार की स्थिति पर चिंता
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन हालात बदतर हैं। यहां बेरोजगारी, गरीबी और पलायन चरम पर है, लेकिन सरकार की इसे लेकर कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि आम लोगों का राज बनाने के लिए बिहार के आम लोग सड़कों पर हैं और वोट चोरों को सत्ता से उतार कर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।