Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- बिहार की जनता वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:51 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता इससे सजग है और वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है।

    Hero Image
    मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन

    डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट की चोरी करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता इससे सजग है और वोट चोरों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग पर साधा निशाना

    मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने राहुल गांधी के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को शिकायत की जांच करनी चाहिए, लेकिन लगता है कि वह विपक्ष को अपना दुश्मन मानकर काम कर रहा है।

    बिहार की स्थिति पर चिंता

    मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन हालात बदतर हैं। यहां बेरोजगारी, गरीबी और पलायन चरम पर है, लेकिन सरकार की इसे लेकर कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि आम लोगों का राज बनाने के लिए बिहार के आम लोग सड़कों पर हैं और वोट चोरों को सत्ता से उतार कर रहेंगे।