Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी बोले — तेजस्वी को सीएम बनाकर ही लूंगा चैन, 14 को ‘माछ-भात’ भोज में आना न भूलना!

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 09:37 AM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने समर्थकों को 14 तारीख को ‘माछ-भात’ भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसका उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है। सहनी ने समर्थकों से इस संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने का आग्रह किया।

    Hero Image

    एनडीए की राजनीति अब लोकतंत्र के लिए खतरा

    डिजिटल डेस्क, पटना। समस्तीपुर में वीवीपैट पर्ची फेंके जाने के मामले ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है और आयोग को इस पर पारदर्शी जांच करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट की चोरी कर सरकार बनाती है एनडीए

    मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए जनता के जनादेश से नहीं, बल्कि वोट की चोरी करके सरकार बनाती है। उन्होंने कहा, यह सब दिख रहा है, पोलिंग के दिन बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं दे पाते हैं। एनडीए की राजनीति अब लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है।


    सहनी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के क्षेत्र में पैसे बांटे गए, इस पर भी चुनाव आयोग और सरकार दोनों को जवाब देना चाहिए।

    लोकतंत्र बचाना जनता की जिम्मेदारी

    पूर्व मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सोचें कि लोकतंत्र बचा रहना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र पर जनता का भरोसा है और जो इसके खिलाफ काम कर रहा है, उसके खिलाफ महागठबंधन को वोट देना चाहिए।”
    उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए कहा कि लोग इसे उत्साहपूर्वक मनाएं।

    मुकेश सहनी का तंज-अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो!

    अपने चिर-परिचित अंदाज में सहनी ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा, “अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो! याद रखो, मुकेश सहनी वचन का पक्का है — जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और भाजपा को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है।” उन्होंने आगे कहा,“14 तारीख के बाद जीत के जश्न में ‘माछ-भात’ के भोज में जरूर आना — इस बार प्लेट भी VIP होगी!”