राहुल गांधी के साथ मुकेश सहनी ने मखाना किसानों से की मुलाकात, खुद फोड़ा मखाना
मुकेश सहनी ने मखाना किसानों को भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर उनकी जिंदगी में खुशहाली आएगी और उन्हें अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर मखाना किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।
डिजिटल डेस्क, पटना। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने खुद मखाना फोड़ा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मखाना तैयार करने की पूरी विधि बताई।
मुकेश सहनी ने सरकार पर साधा निशाना
मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार ने मखाना किसानों की सुधि नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मखाना किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिलता है। शहर में मखाने की कीमत एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम है, लेकिन किसानों को बहुत कम कीमत मिलती है।
महागठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को मिलेगा लाभ
मुकेश सहनी ने मखाना किसानों को भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर उनकी जिंदगी में खुशहाली आएगी और उन्हें अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर मखाना किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।