मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग को बताया 'राजनीतिक पार्टी', JDU ने कहा- ... तो इस्तीफा दें राहुल-तेजस्वी
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग से उनकी लड़ाई नहीं है पर आयोग को विपक्ष के सवालों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे समर्थन की बात कही और वोट सुरक्षित करने की बात कही। जदयू ने पलटवार करते हुए राहुल और तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की।

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि चुनाव आयोग से हमारी लड़ाई नहीं है। चुनाव आयोग का काम चुनाव कराना है।
उन्होंने विपक्ष जो आज सवाल उठा रहा है, उसे चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, उसे नागरिकों के साथ होना चाहिए, लेकिन आज लगता है कि वह खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गया है।
राहुल गांधी तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल सहनी ने कहा कि आज कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता जबरदस्त समर्थन दे रही है। सभी समुदायों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं और राहुल गांधी और सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी यह यात्रा का मकसद हर नागरिक का वोट सुरक्षित करना है। यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई है। आज वोट का अधिकार है, तभी लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी मंत्री बन सके।
उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोगों के वोट काट रहे हैं और कहा जा रहा है तुम भारत के नागरिक नहीं हो। यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अगर हम भारत मे हैं तो भारत के ही नागरिक हैं।
सहनी ने कहा कि राहुल गांधी ने मतदान को लेकर शिकायत की तो अब उन्हीं से एफिडेविट मांगा जा रहा है। चुनाव आयोग को जो शिकायत की गई उस मामले की जांच करनी चाहिए। चुनाव आयोग से हमारी लड़ाई नहीं है। विपक्ष जो सवाल उठा रहा है, आयोग को उसकी जांच करना चाहिए।
...तो सांसदी व विधायकी से इस्तीफा दें राहुल-तेजस्वी: JDU
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा व मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं तो सांसदी व विधायकी से इस्तीफा दें राहुल और तेजस्वी।
उन्होंने कहा कि इनकी वोट अधिकार यात्रा लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर एक राजनीतिक नौटंकी मात्र है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन में आज कोई भी दल तेजस्वी यादव को नेतृत्व की ड्राइविंग सीट पर बिठाने को तैयार नहीं है, लेकिन जबरन वह खुद को नेता घोषित करने पर तुले हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।