मुकेश सहनी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा-बेरोजगार युवा अब एनडीए के भ्रमजाल में नहीं फंसने वाले
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं को सब्जबाग बताते हुए कहा कि जनता ने उन्हें पद से हटाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को ₹1000 प्रतिमाह देने के निर्णय पर सवाल उठाया और कहा कि बिहार के युवा पलायन से तंग आ चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताबड़तोड़ घोषणाओं को सब्जबाग बताया है और कहा है कि जनता ने उन्हें कुर्सी से हटाने का फैसला ले लिया है। उन्होंने स्नातक पास बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के फैसले पर सवाल उठाया है और कहा है कि अगर पहले यह निर्णय लिया जाता तो बेरोजगार युवाओं का कल्याण हो चुका होता।
मुकेश सहनी का कहना है कि बेरोजगार युवा अब एनडीए के भ्रमजाल में नहीं फंसने वाले हैं और बिहार के युवा पलायन के दर्द से तंग आ चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और युवा नए बिहार के निर्माण में अपनी सहभागिता तय करने के लिए दृढ़निश्चयी हैं।
मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अस्वस्थ हो गए हैं और बिहार उनसे नहीं संभल रहा है। उनका मानना है कि अब बिहार का भविष्य युवा तय करेंगे।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला हो जाएगा और एनडीए से पहले इसका ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही साफ हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।