तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए मुकेश सहनी, बोले- बिना संघर्ष मिली विरासत, जिसे जनता चाहेगी वही बनेगा 'मुखिया'
सहनी ने कहा कि आजादी के बाद भी हमें हमारा हक नहीं मिला जबकि संविधान में हमें वोट अधिकार मिला है। पहले राजा के घर ही राजा जन्म लेता था लेकिन आज जिसे जन ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि आज के दौर में पावर और पैसा बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही संघर्ष भी उतना ही जरूरी है। लेकिन, राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिना कोई संघर्ष किए ही विरासत मिल गई।
सहनी बुधवार को मुजफ्फरपुर के कथैया गांव में आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
आनंद मोहन को बरी करना सरकार का निर्णय : देवज्योति
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति ने कहा है कि आनंद मोहन सिंह को सजा से बरी करना, राज्य सरकार का निर्णय है। अभी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी राज्य से बाहर हैं। उनके लौटने के बाद पार्टी इस बारे में निर्णय लेगी कि सरकार के इस निर्णय पर पार्टी का क्या कदम होगा।
देव ज्योति ने कहा कि वीआइपी पार्टी की नींव ही गरीबों, दलितों, शोषितों के विश्वास और समर्थन पर टिकी है, हमारे आदर्श बाबा साहब डॉ. बाबा साहब आंबेडकर हैं, वीरांगना फूलन देवी हैं, जिन्होंने समाज में गरीबों और दलितों के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।