Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Sahani: 'इस उम्र में लोग खटिया पर बैठकर...', PM मोदी के लिए ये क्या बोल गए मुकेश सहनी; सियासी पारा हाई

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 07:35 PM (IST)

    VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी की उम्र पर तंज कसा है। मुकेश सहनी का कहना है कि मोदी की उम्र 75 वर्ष हो गई है। इस उम्र में लोग खटिया पर बैठते हैं और हरे राम-हरे कृष्णा कहता है लेकिन इनको फिर से प्रधानमंत्री बनना है। मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।

    Hero Image
    'इस उम्र में लोग खटिया पर बैठकर...', PM मोदी पर मुकेश सहनी ने फिर कसा तंज

    डिजिटल डेस्क, पटना/जमुई। Mukesh Sahani On PM Modi वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को जमुई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुकेश सहनी ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र पर भी कटाक्ष किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी ने कहा, "मोदी जी की उम्र 75 साल हो गई है। इस उम्र में लोग खटिया पर बैठकर हरे राम-हरे कृष्णा कहता है, लेकिन मोदी जी क्या कहते हैं कि देश की जनता हमको तीसरी बार मौका दीजिए हम फिर से पीएम बनना चाहते हैं।"

    'ये सरकार अडाणी-अंबानी की है'

    मुकेश सहनी ने आगे कहा, "ये सरकार गरीब-पिछड़े की नहीं है, ये सरकार अडाणी-अंबानी की है। 10 साल पहले मोदी कहते थे कि आप हमे लाइए हम इस देश में हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ"।

    '2019 में मोदी को फिर से...'

    उन्होंने लोगों से कहा, जो नेता जनता से झूठ बोले, धोखा दे, वो कभी आपका नहीं हो सकता। 2019 में मोदी को फिर से मौका देकर देश की जनता ने गलती की, लेकिन अब फिर से मौका है। अगर अब नहीं बदलेंगे तो संविधान खतरे में आ जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कैसे चार्ज होता है मोबाइल फोन? तेजस्वी यादव और PM मोदी में छिड़ गई जुबानी जंग

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हर हाल में लड़ूंगा चुनाव', RJD नेता का एलान, झंझारपुर सीट पर बढ़ी महागठबंधन की टेंशन!