Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'मुकेश सहनी निषाद जाति से हैं, इसलिए तेजस्वी को...'; RJD नेता की टाइमिंग पर भड़की JDU

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 09:06 AM (IST)

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को अति पिछड़ा करार दिया है। नीरज कुमार ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया था लेकिन तेजस्वी यादव को इस मामले पर प्रतिक्रिया देने में 14 घंटे लग गए। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी निषाद हैं इसलिए तेजस्वी को समय लग गया।

    Hero Image
    वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अति पिछड़ा विरोधी करार दिया है।

    उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। हत्यारे पकड़े भी गए, लेकिन इस हत्या पर प्रतिक्रिया देने में तेजस्वी को 14 घंटे लग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेजस्वी को इतना समय इसलिए लगा...'

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी को इतना समय इसलिए लगा क्योंकि मुकेश सहनी निषाद हैं। अति पिछड़े समुदाय के हैं।

    नीरज ने तेजस्वी से पूछा कि इन दिनों वे कहां हैं? वह राजकोष से वेतन लेते हैं, इसलिए आम जनता को उनका पता-ठिकाना जानने का अधिकार है।

    बिहार की गलियों में गूंज रही गोलियों की आवाज- शक्ति

    जदयू प्रवक्ता पर पलटवार करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि बिहार अपराधियों की चपेट में है। राज्य का हर इलाका अपराधियों की गोलियों से कांप उठा है। आम आदमी चाहे कोई भी हो सुरक्षित नहीं। अब तो नेताओं के परिजन भी अपराधियों के गोलियों के शिकार हो रहे हैं।

    'भाजपा के विधायक भी डर रहे हैं'

    शक्ति सिंह ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि विपक्ष जब आईना दिखाता है तो सत्ता प्रतिष्ठान से जुड़े हुए लोगों को मिर्ची लगती है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान शासनकाल में अपराध ज्यादा बढ़े हैं। अब भाजपा का विधायक खुद कह रहा है कि डर लग रहा है। कहां है कानून का राज?

    उन्होंने कहा कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कह रहे हैं कि बिहार पुलिस पर अब भरोसा नहीं है। बिहार में किसी की भी हत्या कभी भी हो सकती है। बिहार का शासक थका हुआ, अचेत अवस्था में है। यहां रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे हैं। बिहार में अपराध कंट्रोल इनसे नहीं हो सकता है।

    ये भी पढे़ं- Gulab Yadav ED Raid: गुलाब यादव के खाते में 4 करोड़, घर से मिलीं कई बेशकीमती घड़ियां; 30 घंटे चली छापेमारी

    ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'जल्दबाजी में कोई भी...', मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार से कर दी बड़ी अपील, पिता की हत्या पर फिर हुए भावुक