Bihar News: गया से सूरत और दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग, रेल मंत्री से मिले सांसद भीम सिंह
सांसद डॉ. भीम सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर गयाजी से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने और उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग की। उन्होंने गया से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का भी समर्थन किया जिसका ठहराव अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर प्रस्तावित है।

राज्य ब्यूरो, पटना। सांसद डॉ. भीम सिंह ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गयाजी से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने एवं उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गया से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की भी पुरजोर वकालत की।
उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गौरपूर्वक सुना और आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि गुजरात के सूरत शहर में पांच लाख से अधिक प्रवासी बिहारी नागरिक रहते हैं, जो पर्व-त्योहारों और अन्य अवसरों पर बिहार लौटना चाहते हैं, लेकिन गयाजी से सूरत के लिए कोई सीधी ट्रेन न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि गयाजी हिंदुओं का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां पितृपक्ष मेला के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने पहुंचते हैं। गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं, इसलिए गया-सूरत सीधी रेल सेवा से प्रवासियों और श्रद्धालुओं दोनों को लाभ मिलेगा।
उधना–दानापुर एक्सप्रेस को हर रोज रोकने की मांग
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उधना–दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र दो दिन संचालित होती है, जबकि यात्रियों की संख्या एवं भीड़ को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाना आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि इस प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक ठहराव अनुग्रह नारायण रोड (औरंगाबाद) स्टेशन पर भी हो, जिससे एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी दिल्ली तक सुविधाजनक यात्रा मिल सके। साथ ही उन्होंने झारखंड के पलामू और चतरा जिलों के यात्रियों की ज़रूरतों का हवाला देते हुए कहा कि यह ट्रेन उन क्षेत्रों को भी दिल्ली से सीधे जोड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।