Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे में हत्यारोपित नहीं पकड़े तो आंदोलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2020 06:31 AM (IST)

    चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में बीते सोमवार को दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के व्यवसायी भाई की हत्या में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

    24 घंटे में हत्यारोपित नहीं पकड़े तो आंदोलन

    पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में बीते सोमवार को दिनदहाड़े वार्ड पार्षद के व्यवसायी भाई रणधीर जायसवाल उर्फ कल्लू हत्याकांड में पुलिस चौथे दिन भी हत्यारोपितों का सुराग पाने में पुलिस विफल रही। चार दिन बाद गुरुवार को हाजीगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खुली। घर पर सात्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से वैश्य समाज आक्रोशित है। वैश्य महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

    गुरुवार को महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी, मुन्ना जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, संजय भारती, अशोक चौधरी, रवि जायसवाल, शंभु जायसवाल समेत अन्य ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पुलिस हत्यारोपितों को नहीं पकड़ेगी तो संगठन के लोग सड़क पर उतरेंगे। संगठन ने व्यवसायी के स्वजनों की सुरक्षा एवं आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवाजा देने की मांग सरकार से की है। महासंघ ने नाराजगी प्रकट करते कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में विफल है। बिगड़ती जा रही है रणधीर की पत्नी की तबीयत

    घटना के बाद रणधीर की पत्नी ज्योति जायसवाल की भी तबीयत खराब है। स्वजनों के अनुसार लगातार स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। वहीं चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता का कहना है कि हत्याकांड में पुलिस को क्लू मिल चुका है। बदमाशों की गिरफ्तारी होते ही मामले का पर्दाफाश होगाद्ध इधर चौक थाना की पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। -----------------

    वैश्य संगठन की चेतावनी

    व्यवसायी रणधीर हत्याकांड

    - 04 दिन बाद खुली इलेक्ट्रॉनिक दुकान, पुलिस के हाथ अब तक खाली

    - 50 लाख रुपये मुआवाजा देने की मांग आश्रितों से की गई

    ---------------