Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के पास मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के पास मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

    दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच-722 पर यातायात बाधित हुआ। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जाम को हटाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर वाहनों की गति नियंत्रित नहीं रहने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner