Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'लालटेन में कुछ नहीं दिखता, अब...', मंत्री नितिन नवीन का लालू परिवार पर सियासी हमला

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 14 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मोतिहारी में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लालटेन की रोशनी में कुछ नहीं दिखता एलईडी में बिहार का विकास देखिए। जिले में लगभग 150 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास हुआ। मंत्री ने चकिया मथुरापुर व तेतरिया-नरहा-नरवारा पथ के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया।

    Hero Image
    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि लालटेन की रोशनी में कुछ भी दिखाई नहीं देता। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि लालटेन की रोशनी में कुछ भी दिखाई नहीं देता। एलईडी की रोशनी में बिहार के विकास का अद्भुत नजारा देखिए। उन्होंने रोइंग क्लब व हवाई अड्डा चौक स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से मोतिहारी शहरी क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा जिले की करीब 150 करोड़ की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। वहीं मंत्री ने चकिया मथुरापुर व तेतरिया-नरहा-नरवारा पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

    इसके बाद वहां आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप लोग जंगलराज दोबारा नहीं आने देंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाएं। पिछली कैबिनेट बैठक में 668 करोड़ रुपये की सड़क व पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। नेता प्रतिपक्ष कहते हैं बिहार को क्या मिला।

    सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में विकास तेजी से हो रहा है। इसे रुकने नहीं देना है। पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। उसी दिन 71 करोड़ की लागत से बनने वाले इब्राहिमपुर घाट पुल का शिलान्यास किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner