Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों पर प्रतिदिन मिल रहे औसतन 1.5 लाख आवेदन

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 1.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। 01 अक्टूबर 2024 से 11 मई 2025 तक कुल 1093871 आवेदन प्राप्त हुए थे। 11 अगस्त 2025 को बढ़कर इनकी संख्या 1602810 हो गई। तीन माह में कुल 508939 आवेदन मिले। 11 अगस्त तक कुल 1573087 आवेदनों का निष्पादन हुआ।

    Hero Image
    आरटीपीएस केंद्रों पर प्रतिदिन मिल रहे औसतन 1.5 लाख आवेदन

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 1.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। पंचायती राज विभाग का दावा है कि लोक सेवाओं के अधिकार का लाभ लेने हेतु आए आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन भी हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    01 अक्टूबर, 2024 से 11 मई, 2025 तक कुल 10,93,871 आवेदन प्राप्त हुए थे। 11 अगस्त, 2025 को बढ़कर इनकी संख्या 16,02,810 हो गई। तीन माह में कुल 5,08,939 आवेदन मिले। 11 अगस्त तक कुल 15,73,087 आवेदनों का निष्पादन हुआ। क्षेत्र में पदाधिकारियों द्वारा निरंतर इनका स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। पूर्व में इन केंद्रों पर आय, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र जैसी 20 लोक सेवाओं का लाभ प्राप्त होता था। अब उनकी संख्या बढ़कर 65 हो गई है।

    आवेदनों के निष्पादन में सिवान जिला शीर्ष पर है। वहां प्राप्त 1,72,196 आवेदनों में से 1,69,294 का निष्पादन कर दिया गया है। मधुबनी दूसरे स्थान पर है। वहां 1,64,954 आवेदनों में से 1,62,551 का निष्पादन हो चुका है।समस्तीपुर तृतीय स्थान पर है। वहां कुल 74,788 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनमें से 72,996 का निष्पादन हो चुका है।