'बिहार से ज्यादा गुजरात में होती है जहरीली शराब से मौत', डिप्टी CM तेजस्वी यादव का विपक्ष पर पलटवार
Chhapra Hooch Tragedy बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है। बिहार से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीती ...और पढ़ें

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है। बिहार से लेकर दिल्ली तक विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति को लेकर सवाल उठा रहा है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी भाजपा छपरा के मुद्दे पर आक्रामक है। इस कड़ी में अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव महागठबंधन की सरकार और नीतीश कुमार के बचाव में उतर आए हैं। तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार से ज्यादा गुजरात में लोग नकली शराब पीने से मरते हैं। 4 महीने पहले भाजपा के मंत्री के रिश्तेदारों के घर पर शराब मिल रही थी, तब भाजपा कहां थी?
पटना में छपरा की त्रासदी और भाजपा के विरोध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा शासित राज्य गुजरात नकली शराब से होने वाली मौतों के मामले में शीर्ष 3-4 राज्यों आते हैं। अगर आप बिहार और गुजरात की तुलना करें तो 4 साल में जहरीली शराब से गुजरात में ऐसी 50 मौतें हुईं जबकि 21 बिहार में हुईं। बीजेपी के लोगों का एजेंडा केवल नफरत और झूठ फैलाना है।
तेजस्वी यादव ने भाजपा से मांगा 15 सालों का हिसाब
जहरीली शराब पर विधानसभा में विपक्ष के हंगामा पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपा के लोगों को आज याद आ रहा कि जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही। भाजपा यह बताए कि उनके शासनकाल में जहरीली शराब से कितने लोगों की मौत हुई। भाजपा बिहार में 15 सालों तक काबिज रही है उन्होंने तब क्या किया? हमसे अधिक तो सत्ता में वे लोग रहे हैं। भाजपा के लोग सदन में जनता के मुद्दे को नहीं उठाकर केवल हंगामा कर रहे।
शराबबंदी से पहले भी होती थी जहरीली शराब से मौत
तेजस्वी यादव ने कहा कि सदन केवल पांच दिनों का है। सदन अब केवल तीन दिन बचा है। भाजपा के लोग नहीं चाहते कि जनता के मुद्दे को उठाया जाए। असल में भाजपा के लोग यह जान रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार अपने कमिटमेंट को पूरा कर रहे। तेजस्वी ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी, तब भी जहरीली शराब से मौत होती थी। यह सच्चाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।