मोनालिसा ने पति के गले में नजाकत से डाला हार, विक्रांत ने 25 कुर्सियों के ऊपर पत्नी को बैठाकर उड़ाए होश
मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में धमाल मचा रही है। शो में अभिनय नृत्य क्रिकेट संगीत कामेडी और कोरियोग्राफी जैसे कई क्षेत्रों से सेलिब्रिटी जोड़ियां भाग ले रही हैं।
जागरण टीम, पटना। स्टार प्लस के अनोखे रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नच बलिए फेम मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी का धमाल जारी है। खबर है कि इस शो के एक टास्क में विक्रांत सिंह राजपूत ने मोनालिसा को 25 के ऊपर बिठा कर सबके होश उड़ा दिए, जबकि उन्हें कामेडियन बलराज और उनकी पत्नी दीप्ति तुली से कड़ी टक्कड़ मिल रही थी, लेकिन बाजी मारी विक्रांत और मोनालिसा ने।
कुर्सी और हार पहनाने वाले टास्क में मचाया धमाल
कुर्सी वाले टास्क से पहले लास्ट वीक ‘स्मार्ट जोड़ी’ के 10 कपल्स को एक गेम मिला था, जिसमें वाइफ को फूलों का हार हसबैंड के गले में दूर से फेंक कर डालना था। इसमें उनके हाथ पाच हार थे और एक डिस्टेंस था। कुछ दूर से हार को फेंकना था। इस गेम में मोनालिसा ने पांच में से तीन हार विक्रांत के गले में डाला, जबकि दीप्ति और बलराज, अंकित तिवारी और उनकी पत्नी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद सब फिनाले राउंड में मोना और विक्रांत का सलेक्शन हो गया। यहां अब हसबैंड को अपनी वाइफ को उठा कर कुर्सी पर बैठना था। पहले कुर्सी 12 लेयर पर थी। इसमें पहले अंकित तिवारी आउट हुए। इसके बाद बलराज और विक्रांत के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जब कुर्सी की संख्या 25 हुई, तब बलराज पिछड़ गए और विक्रांत ने मोनालिसा को 25 कुर्सी के ऊपर बिठा कर सबके होश उड़ा दिए।
कई क्षेत्रों की जोड़ियां शो में ले रहीं भाग
इस एपिसोड का टेलीकास्ट भी जल्द होने वाला है। आपको बता दें कि फेमस रियलिटी शो नच बलिये से अपनी छाप छोड़ने वाली जोड़ी विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा का धमाल इस शो में भी जारी है। अभिनय, नृत्य, क्रिकेट, संगीत, कामेडी और कोरियोग्राफी जैसी कई विधाओं की सेलिब्रिटी जोड़ियां एकसाथ नजर आ रही हैं। वहीं इसके अलावा भी विक्रांत कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।