Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greenfield Four Lane: मोकामा-मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन का टेंडर जारी, 82.40 KM सड़क का होगा निर्माण

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:32 PM (IST)

    मोकामा-मुंगेर के बीच फोरलेन सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है जिसकी अनुमानित लागत 2243.16 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में 82.40 किमी सड़क का निर्माण होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इससे बक्सर से मिर्जाचौकी तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना के अनुसार इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है और इसे ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    मोकामा-मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क की निविदा जारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। मोकामा-मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट पर फोरलेन (Mokama Munger Four Lane Road) सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी गई है। इस परियोजना की प्राक्कलित लागत 2243.16 करोड़ रुपए है। इसके तहत 82.40 किमी में सड़क का निर्माण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है।

    पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि परियोजना के तहत 4-लेन सड़क निर्माण को ले ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट पर आवश्यक भूमि का अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है। इस सड़क के निर्माण होने से बक्सर से मिर्जाचैकी तक 4-लेन सड़क के माध्यम से सीधी संपर्कता सुनिश्चित हो सकेगी।

    राज्य में अधारभूत संरचनाओं के विकास को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिकल्पना के अनुसार इस 4-लेन पथ का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के कार्य पूर्ण करने की अवधि ढाई वर्ष निर्धारित की गई है। संवेदक द्वारा निर्माण के उपरान्त अगले 15 वर्षो तक इसका अनुरक्षण कार्य भी किया जाएगा।

    समस्तीपुर-शेखपुरा में जलापूर्ति की बंद योजनाओं की पहचान करने का निर्देश

    दूसरी ओर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के सचिव पंकज कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर और शेखपुरा जिलों में जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और बंद योजनाओं की पहचान करने का निर्देश दिया।

    कहा कि इन योजनाओं को निर्धारित अनुबंध अवधि के भीतर कार्यशील बनाना संवेदक का दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता क्षेत्र में भ्रमण कर योजनाओं की वस्तुस्थिति की जांच करें और स्थानीय लोगों से फीडबैक लें, ताकि जल संकट की गंभीर स्थिति उत्पन्न न हो।

    उन्होंने जिला कंट्रोल रूम को सक्रिय कर शिकायतों की सटीक मानीटरिंग का निर्देश दिया। कहा कि शिकायतों का समाधान होने के उपरांत मुख्यालय स्तर से काल कर पुष्टि की जाएगी। विदित हो कि समस्तीपुर के 20 प्रखंडों में वर्तमान में 4,946 जलापूर्ति योजनाएं कार्यरत हैं, जबकि शेखपुरा के छह प्रखंडों में 710 योजनाएं हैं।