Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद, चार घंटे ठप रहेगा परिचालन- झाझा-पटना मेमू भी देर से चलेगी, जानें

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 10:57 AM (IST)

    घना कोहरा और झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट कंवाय के लिए कॉरिडोर के निर्माण को लेकर ट्रेनों को कैंसिल और समय में परिवर्तन किया गया है। देखें सूची।

    मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद, चार घंटे ठप रहेगा परिचालन- झाझा-पटना मेमू भी देर से चलेगी, जानें

    पटना, जेएनएन। झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट कंवाय के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को सुबह 06.45 से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

    मंगलवार को हावड़ा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एवं बुधवार को मोकामा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर को रद कर दिया गया है। बुधवार को झाझा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट विलंब से खुलेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंशिक समापन/प्रारंभ की गई ट्रेनें:

    मंगलवार को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में होगा। बुधवार को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस सीतामढ़ी के स्थान पर बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी।

    नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

    गाड़ी संख्या 15955 डिब्रूगढ़ टाउन-दिल्ली बह्म्पुत्र मेल बुधवार को मालदा मंडल में 60 मिनट, सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

    परिचालन के दिनों में की गई कमी

    राज्य में घना कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। कोहरे के कारण 31 जनवरी तक दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया था। इसके साथ ही 24 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई थी। ट्रेनों के इस परिचालन व्यवस्था को 29 फरवरी तक बहाल रखने का निर्णय लिया गया है। अब 29 फरवरी तक ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद रहेंगी अथवा वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी।

     

    31 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली टेनें

    13237/13239 व 13238-40 पटना-कोटा-पटना निर्धारित मार्ग कानपुर-टुंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के बजाय कानपुर-फरूखाबाद-कासगंज-मथुरा।

     

    रद की गई ट्रेनों की सूची

    ट्रेन संख्या कहां से कहां तक- कब तक रहेगी रद

    13345 वाराणसी-सिंगरौली 29 फरवरी तक

    13346 सिंगरौली-वाराणसी 29 फरवरी तक

    23345 चोपन-शक्तिनगर 29 फरवरी तक

    23346 शक्तिनगर-चोपन 29 फरवरी तक