Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mock drill: पटना के होटल में घुसे आतंकी, बिहार ATS के जांबाजों ने ऐसे किया खात्‍मा, जानिए क्‍या हुआ

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 11:12 AM (IST)

    पटना के एक होटल में शुक्रवार आधी रात एटीएस ने ऑपरेशन टेररिस्‍ट चलाया। इस दौरान आतंकियों के चंगुल में फंंसे लोगों को मुक्‍त कराया। आतंकी हमले की इस घटना की खबर से रातभर लोग सशंकित रहे। सुबह होने पर माजरा समझ आया।

    Hero Image
    पटना के एक होटल में एटीएस ने किया माकड्र‍िल। प्रतीकात्‍मक फोटो

    पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। राजधानी पटना के एक होटल में शुक्रवार आधी रात आतंकी (Terrorist) घुस आए। उन्‍होंने होटल में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। इसकी खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं। सूचना पर एटीएस की टीम पहुंची। कुछ देर बाद एटीएस ने आतंकियों को ढेर करते हुए लोगों को मुक्‍त करा लिया। चौंकिये मत, दरअसल यह ATS का मॉकड्र‍िल था। दरभंंगा ब्‍लास्‍ट के बाद बिहार एटीएस पूरी तरह अलर्ट है। इसी को लेकर शुक्रवार देर रात यह ऑपरेशन चलाया गया। एटीएस की कार्यक्षमता को आंकने के लिए पटना के एक नामचीन होटल में एटीएस का यह ऑपरेशन टेररि‍स्‍ट (Operation Terrorist) चलाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे चला एटीएस का आपरेशन टेररिस्‍ट 

    आपरेशन टेररिसस्‍ट नामक मॉकड्रिल की जा रही थी। घटनाक्रम कुछ ऐसा हुआ कि देर रात होटल में आतंकियों के घुसने की खबर मिली। पता चला कि आतंकियों ने राजधानी के एक चर्चित होटल में लोगों को बंधक बना लिया है। इसके बाद एटीएस की टीम फौरन पहुंची। पूरी तरह अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस एटीएस के जवान होटल में घुसे। पूरे परिसर को घेर लिया। इसके बाद एक-एक कर वे होटल के अंदर प्रवेश करते हैं। देखते ही देखते होटल के कोने-कोने में एटीएस के जवान मोर्चा संभाल लेते हैं। इसके बाद एटीएस के जांबाज उस जगह पर जाते हैं जहां आतंकियों ने लोगों को बंधक बना रखा है। वे कुशलता से लोगों को छुड़ा लेते हैं। इस क्रम में आतंकियों को ढेर कर दिया जाता है। लोगों ने राहत की सांस ली।

    पिछली बार दिन में हुआ था तब लोगोंं को लगा असली हमला 

    आपरेशन टेररिस्‍ट का नेतृत्‍व कर रहे अधिकारी ने बताया कि यह एक तरह से रूटीन है। समय-समय पर इस तरह का माकड्रि‍ल किया जाता है। कोरोना की वजह से यह रुक गया था। लेकिन वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फिर से शुरू किया गया है। एटीएस के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में दिन के समय माकड्रि‍ल किया गया था। तब पिछले वर्ष तारामंडल परिसर में इसका आयोजन किया गया। यह इतनी बारीकी से किया गया कि लेागों को लगा कि आतंकी हमला हुआ है। इस पर आधी रात के समय यह किया गया है।