Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार के छह शहरों में मॉकड्रिल, 2 मिनट तक बजेगा सायरन, बंद रहेगी बिजली और थमेंगे गाड़ियों के पहिए

    Updated: Tue, 06 May 2025 07:10 PM (IST)

    बिहार के बिहार के पूर्णिया बेगूसराय बरौनी और पटना में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई जाएगी। पटना शहर में 80 स्थानों पर बुधवार शाम सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान बिजली काट दी जाएगी। चार स्थानों पर स्थायी और अन्य जगह पुलिस वाहन एवं फायर ब्रिगेड से पटना में सायरन बताया जाएगा।

    Hero Image
    पटना में 80 स्थानों पर बजेगा सायरन।

    जागरण संवाददाता, पटना। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के कई शहरों में माकड्रिल की जाएगी। इस क्रम में बिहार में पटना समेत पूर्णिया प्रमंडल (कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया), बेगूसराय शहर एवं बरौनी में माकड्रिल होगी। राजधानी में इसके तहत शाम में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में पसरेगा अंधेरा

    शहर में हर तरफ अंधेरा पसर जाएगा। गाड़ियों के पहिये थम जाएंगे। सायरन बजाकर ब्लैकआउट के शुरू और समाप्त होने का संकेत दिया जाएगा। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को एसएसपी अवकाश कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह बस एक प्रक्रिया है, इसलिए लोग किसी दहशत में नहीं आएं।

    रोक दी जाएंगी गाड़ियां

    जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में कुल 80 स्थानों पर ब्लैकआउट से पहले और उसके बाद एक साथ सायरन बजाया जाएगा। शाम में 6.58 बजे पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनाई देगी। इसमें चार जगहों सचिवालय, पटना विश्वविद्यालय, एनआइटी एवं रिजर्व बैंक के पास सायरन पहले से लगा हुआ ह। इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन बजाया जाएगा।

    सात बजे काट दी जाएगी बिजली

    दो मिनट सायरन बजने के बाद सात बजे बिजली काट दी जाएगी। गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। लोग अपने घरों और दुकानों में भी इस दौरान इन्वर्टर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रोशनी नहीं करें। जरूरी हो तो खिड़की पर मोटे पर्दे लगाकर ही लाइट आन करें, ताकि रोशनी बाहर नहीं जाए।

    गाड़ियों की लाइट कराई जाएगी बंद

    मोबाइल की रोशनी भी नहीं आन करें। इस दौरान गाड़ियों को भी रोककर उनकी लाइट बंद करा दी जाएगी। इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पुलिस के वाहन चलते रहेंगे। दस मिनट के बाद 7.10 बजे ब्लैकआउट समाप्ति के लिए फिर दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा।

    दहशत में नहीं आएं आमलोग

    जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। परखा जा रहा है कि यदि कोई आकस्मिक स्थिति आती है, या बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से कोई अलर्ट किया जाता है तो कम से कम समय में ब्लैकआउट किया जा सके। यह बस लोगों को अलर्ट करने के लिए है। चूंकि लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है तो नया लग रहा है। इससे आमजन को घबराने या दहशत में आने की जरूरत नहीं है। लोग शांत रहें।

    बड़ी संख्या में जवान रहेंगे तैनात

    फिलहाल यह शहर में ही हो रहा है। आगे जैसा आदेश आएगा, वैसा किया जाएगा। इसमें सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस के करीब एक हजार लोग तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीओ गौरव कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।