Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्मादी भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, नवादा में एक ही सप्‍ताह में दूसरी वारदात

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 10:34 PM (IST)

    उन्‍मादी भीड़ का मामला थम नहीं रहा है। बिहार में बीते सप्‍ताह मॉब लिंचिंग की कई वारदातें हो गईं। अब नवादा में लोगों ने युवक को पीटकर मार डाला। एक ही सप्‍ताह में यह दूसरी घटना है।

    अब उन्मादी भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, नवादा में एक ही सप्‍ताह में दूसरी वारदात

    नवादा, जेएनएन। बिहार के नवादा में एक बार फिर उन्‍मादी भीड़ (Mob Lynching) ने कानून हाथ में लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। बात का बतंगड़ बनाने वाले लोगों ने नबदू मांझी को मार डाला। नबदू की हत्‍या से उसके घर में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता जवाहर मांझी ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वे सभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही। यह नृशंस वारदात नवादा जिला में काशीचक थाना क्षेत्रान्तर्गत बिरनोवां गांव के हरिहर बिगहा टोला की है। बता दें कि एक सप्‍ताह में उन्‍मादी भीड़ के हाथों हत्‍या की यह दूसरी वारदात है। मंगलवार को डायन कह कर गोविंदपुर में लोगों ने एक महिला की हत्‍या कर दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-सी बात पर जानवरों की तरह पीटा

    उधर नए मामले में मृतक के भाई धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि नबदू शुक्रवार की शाम सात बजे के आसपास सड़क पर टहल रहा था। उसी दौरान सड़क किनारे ताड़ी बेच रहे अवध चौधरी के पजौना (लोहे के हथियार पर शान चढ़ाने वाला पत्थर) से उसका पैर टकरा गया। इससे गुस्साए अवध पजौना से ही उसे मारने लगे। नबदू ने विरोध किया, तो शोर सुनकर नीतीश चौधरी, अनिल चौधरी, विमला देवी, छत्तीस चौधरी, श्री चौधरी आदि भी वहां आ पहुंचे। 

    शनिवार को कराया गया पोस्‍टमार्टम

    वे सब नबदू को एक साथ मारने-पीटने लगे। वह बेसुध होकर नीचे गिर पड़ा, फिर भी वे लोग उसे पीटते रहे। बेदम हो चुके नबदू को परिजन शेखपुरा स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले आए। शनिवार को पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। खेल में बच्चों के बीच हुए झगड़े की परिणति में यह वारदात हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

    मंगलवार को डायन कह महिला की हत्‍या

    बता दें कि नवादा में मंगलवार को डायन बताकर एक महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। महिला को चाकू से भी गोदा गया था। गांव के ही कुछ लोगों ने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने वाले दबंग महिला को ढ़ाई साल की एक बच्‍ची की मौत के लिए जिम्‍मेदार मान रहे थे। वे बच्‍ची को जिंदा करने का दबाव डाल रहे थे। ऐसा नहीं कर पाने पर दबंगों ने महिला को सरेआम पीट-पीटकर मार डाला।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप