ग्रामीण सड़कों के निर्माण में समस्तीपुर और मधुबनी सबसे आगे, जानिए नीतीश सरकार ने कितना रकम किया खर्च
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत समस्तीपुर में सबसे अधिक 134.04 किमी सड़कें बनीं जिस पर 10195.96 लाख रुपये खर्च हुए। मधुबनी और दरभंगा दूसरे स्थान पर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यक्तिगत रूचि और मार्गदर्शन से यह योजना तेजी से आगे बढ़ रही है ताकि गांवों का विकास सुनिश्चित हो सके और हर क्षेत्र सड़क से जुड़े।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (एमएमजीएसयूवाई) के तहत समस्तीपुर में अब तक 134.04 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है, जिस पर 10195.96 लाख रुपये की राशि खर्च हो चुकी है। इसके बाद मधुबनी जिला दूसरे स्थान पर है। जहां 124.38 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिस पर 10709.34 लाख रुपये की राशि खर्च हो चुकी है।
इसके साथ ही दरभंगा में 113.98 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है। इस पर 7243.01 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। गया में 108.41 किमी, पश्चिम चंपारण में 88.86 किमी, भागलपुर में 85.92 किमी, सीतामढ़ी में 83.63 किमी, मुजफ्फरपुर में 82.06 किमी, वैशाली में 79.63 किमी, पूर्वी चंपारण में 71.80 किमी, सारण में 71.26 किमी और कटिहार में 70.85 किमी सड़कें बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री की रणनीति ने दी गति
गांवों के विकास को लेकर हमेशा सजग रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यक्तिगत रुचि और अधिकारियों को दिए जा रहे निरंतर दिशा-निर्देश का ही नतीजा है कि यह योजना तय समय सीमा के अंदर तेजी से आगे बढ़ रही है।
नीतीश सरकार की प्राथमिकता रही है कि राज्य का कोई भी कोना सड़क और संपर्क सुविधा से वंचित न रहे। इससे न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बेहतर होगा, बल्कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी आसान और सुनिश्चित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।