पटना AIIMS में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट, फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी
विधायक चेतन आनंद जो पूर्व सांसद मोहन के पुत्र है उनकी गार्ड ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा हहै कि विधायक अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर अंदर जा रहे थे। जिसको लेकर तैनात गार्ड ने उन्हें हथियार लेकर जाने से रोका इसी बात पर दोनों की बहस हो गई।

जागरण संवादाता, पटना। राजधानी पटना में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। चेतन आनंद बुधवार की रात अपने समर्थकों के साथ किसी मरीज को देखने पटना एम्स पहुंचे थे। इसी दौरान एम्स में तैनात गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से उनका विवाद हो गया।
बता दे विधायक चेतन आनंद जो पूर्व सांसद मोहन के पुत्र है उनकी गार्ड ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा हहै कि विधायक अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर अंदर जा रहे थे। जिसको लेकर तैनात गार्ड ने उन्हें हथियार लेकर जाने से रोका इसी बात पर दोनों की बहस हो गई और विधायक को गार्ड ने पिटाई कर दी। बता दें कि पिटाई करने में कुछ एम्स कर्मी भी शामिल है। विधायक ने इस संबंध में अभी फुलवारी शरीफ थाना में एक आवेदन भेजा है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 12 बजे चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर उनका अस्पताल के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मारपीट और धक्का-मुक्की भी हुई।
विधायक ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की। इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है और एम्स प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हल्का तनाव देखा गया।
चेतन आनंद शिवहर विधानसभा से विधायक हैं। वे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और शिवहर की मौजूदा सांसद लवली आनंद के पुत्र हैं. 2020 में उन्होंने अपनी मां के साथ राजद (RJD) में शामिल होकर शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। बाद में वे राजद के बागी हो गए। उनकी माँ ने जदयू टिकट पर सांसद का चुनाव जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।