Bihar News: विधायक प्रलोभन मामले में EOU का एक्शन, MLA भागीरथी देवी से 3 घंटे तक पूछताछ
पटना से आई खबर के अनुसार विधायक प्रलोभन मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भाजपा विधायक भागीरथी देवी से पूछताछ की। उनसे विश्वासमत के दौरान की गतिविधियों की जानकारी ली गई। जदयू विधायक दिलीप राय को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ईओयू पहले भी कई विधायकों और नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले साल फरवरी में नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस मामले में ईओयू ने अब रामनगर से भाजपा की विधायक भागीरथी देवी से पूछताछ की है।
इस मामले में बुधवार को जदयू विधायक दिलीप राय से भी पूछताछ हो सकती है। ईओयू ने उन्हें भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, भागीरथी देवी से सोमवार को ही ईओयू की विशेष टीम ने तीन घंटे तक पूछताछ की। इसमें विश्वासमत के दौरान विधायक की गतिविधियों, उनके लोकेशन आदि की जानकारी ली गई।
इस मामले में अभी तक ईओयू की टीम कई विधायकों और नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। इनमें भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव, परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव, पूर्व विधायक बीमा भारती और मुख्य आरोपित इंजीनियर सुनील आदि शामिल हैं। इसके अलावा नेताओं-विधायकों के बाडीगार्ड और निजी सहयोगियों से भी पूछताछ कर उनका बयान लिया गया है।
इन सभी बयानों के आधार पर ही ईओयू नए लोगों को नोटिस जारी कर बुला रही है। मालूम हो कि मधुबनी के हरलाखी से जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने इस मामले में फरवरी, 2024 में पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसमें जदयू विधायक ने आरोप लगाया था कि हाजीपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार रंजीत कुमार ने व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें बताया कि इंजीनियर सुनील कुमार आए हैं और बात करना चाहते हैं। बात करने पर ई. सुनील कुमार ने उन्हें प्रलोभन दिया और कहा कि आप महागठबंधन के साथ आ जाइए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।