Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेप को लेकर छात्राओं से पूछे थे गंदे सवाल, कहा - मेरी मानसिकता गलत नहीं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 10:42 PM (IST)

    हाजीपुर के एस-एसटी छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में एक छात्रा की मौत के बाद उसकी जानकारी लेने पहुंचे विधायक ने लड़कियों से एेसे सवाल पूछे जिसे सुनकर उनकी आंखें शर्म से झुक गईं।

    पटना [जेएनएन]। हाजीपुर के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत के बाद रविवार सुबह खून से सना उसका शव बरामद हुआ था। मेडिकल जांच में पता चला कि शव के पास फैला खून प्राइवेट पार्ट से निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को रालोसपा के विधायक ललन पासवान एससी एसटी छात्रावास की छात्राओं से मिलने पहुंचे। सहेली की मौत से दुखी छात्राओं से विधायक ने ऐसे प्रश्न पूछे जो बेहद आपत्तिजनक थे, जिसे सुनकर छात्राएं सहम गईं और शर्म से सिर झुका लिया।

    विधायक ने कहा - मेरी मानसिकता गलत नहीं थी

    आज विधायक ललन पासवान ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि मेरी मानसिकता गलत नहीं थी, मेरे तरीके भले ही गलत हो सकते हैं। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस बयान पर माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि माफी की बात तब होती जब मेरी मानसिकता गलत होती।

    छात्राओं से पूछा था - बताओ खून कहां से निकल रहा था?

    मामले को जानने हॉस्टल पहुंचे विधायक ने पहले उस जगह को देखा जहां छात्रा की लाश मिली थी। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल की छात्राओं से बात की। पढ़ाई और खाने से शुरू हुई बातचीत जल्द ही रेप के मुद्दे पर आ गई।विधायक ने दसवीं की एक छात्रा से पूछा कि ठीक से बताओं कि खून कहां से निकल रहा था। क्या पूरा कपड़ा खून से भींग गया था?


    सवाल सुन लड़कियों ने शर्मिंदगी से झुका लिया था सर

    विधायक के सवाल सुन लड़की झेंपने लगी तो विधायक उत्तर पाने के लिए उसे कहने लगे कि आज तुम इस घटना के बारे में नहीं बताओगी और अपराधी नहीं पकड़ा जाएगा तो फिर किसी और के साथ भी ऐसा हो सकता है। कोई तुम्हारे साथ भी गलत कर दे तो क्या होगा?

    विधायक की बात सुन लड़की ने मजबूरी में जवाब दिया कि मृतक छात्रा की हालत कैसी थी और उनलोगों ने कैसे उसके कपड़े बदले थे। विधायक ललन पासवान रोहतास जिले के चेनारी से चुने गए हैं।

    लड़की की मां ने कहा- बेटी से गैंगरेप के बाद हत्या

    वैशाली जिले के हाजीपुर के दिग्घी मजीराबाद स्थित राजकीय आंबेडकर विद्यालय छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दसवीं की छात्रा डीका रविवार की सुबह मृत पाई गई थी। बच्ची की लाश जिस जगह पर थी वहां काफी खून था। लोगों ने पहले तो शक जाहिर किया कि सिर फटने से खून निकला होगा, लेकिन मेडिकल जांच के दौरान बात आई की खून प्राइवेट पार्ट से आ रहा था।

    लड़कियों के हॉस्टल में घुस जाते थे लड़के

    मृतका की मां कुसमी देवी ने छात्रावास प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि कुछ समय पहले डीका जब छुट्टियों में घर गई थी तो उसने बताया था कि रात के समय आसपास के लड़के हॉस्टल कैंपस में घुस जाते थे। वे लड़के कमरे की खिड़कियों को पीटते थे और पत्थर मारकर छेड़ते भी थे।

    पढ़ें - बिहार : एक एेसी अनोखी परंपरा, जहां मां के बाद बेटी संभालती है ये पेशा

    उसने अपनी मां को कहा था कि वह दोबारा हॉस्टल नहीं जाना चाहती है। छात्रावास में रहने वाली बच्चियों ने कहा है कि बाहरी लड़के आए दिन हॉस्टल में दाखिल हो जाते थे। वे लड़के बच्चियों को छेड़ते थे और खिड़कियों को ठोक कर भाग जाते थे।

    पढ़ें - अजब-गजब : पटनिया हसबैंड होते हैं बड़े जालिम, भोजपुरिया हसबैंड स्वीट

    ज्यादा नंबर का लालच देकर गलत काम करने को कहा

    दसवीं की दलित छात्रा दीका कुमारी की मौत मामले में उसकी मां कुसुमी देवी विद्यालय की प्राचार्या व दो नाईट गार्ड पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृत छात्रा की मां ने विद्यालय की प्राचार्या डॉ. इंदु कुमारी कुमारी पर उसकी बेटी से गलत काम कराने व इस बात को किसी से नहीं बताने पर मैट्रिक की परीक्षा में ज्यादा नंबर दिलाए जाने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।