Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक की पारी से मिजोरम ने बिहार पर कसा शिकंजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 06:39 PM (IST)

    -देसाई ने खेली 192 रनों की शतकीय पारी कोहली शतक की ओर।

    प्रतीक की पारी से मिजोरम ने बिहार पर कसा शिकंजा

    -देसाई ने खेली 192 रनों की शतकीय पारी, कोहली शतक की ओर, पहले दिन मेहमानों के दो विकेट पर 310 रन

    जागरण संवाददाता, पटना : प्रतीक देसाई (192 रन, 210 गेंद, 27 चौके, एक छक्का) और तरुवर कोहली (नाबाद 88 रन, 214 गेंद, 8 चौके) की शानदार पारियों से मिजोरम ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में बिहार के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को पहले दिन मेहमानों ने जोरदार शुरुआत करते हुए पहली पारी में दो विकेट पर 310 रन बनाए। खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल सात ओवर पहले खत्म करने के समय कोहली के साथ केबी पवन 17 रन बनाकर खेल रहे थे। बिहार की ओर अभिजीत साकेत को एक विकेट मिला। प्रतीक की शानदार पारी का अंत अभिजीत ने उन्हें रन आउट कर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमी का फायदा नहीं उठा सके मेजबान गेंदबाज : टॉस बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। यहां मेजबान गेंदबाजों को पिच की नमी का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मिजोरम के सलामी बल्लेबाज हरुएजेला को एक रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत ने विकेटकीपर विकास रंजन के हाथों चलता किया। उस समय मिजोरम का स्कोर 18 रन था। इसके बाद बिहार के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे।

    248 रनों की साझेदारी : प्रतीक देसाई और तरुवर कोहली ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 248 रन जोड़कर मिजोरम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान प्रतीक ने आक्रामक रुख अख्तियार किया, वहीं तरुवर धैर्य दिखाते हुए एक छोर से विकेट को पकड़ कर रखा। प्रतीक ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आखिरकार चाय के बाद दूसरे रन के चक्कर में यह जोड़ी उस समय टूटी, जब प्रतीक अभिजीत साकेत के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए। उस समय मिजोरम का स्कोर दो विकेट पर 266 रन था। इसके बाद केबी पवन ने तरुवर कोहली का पूरा साथ दिया और पहले दिन के खेल खत्म होने के समय तक मिजोरम का स्कोर 83 ओवर में दो विकेट पर 310 रन पहुंचा दिया। इस मैच में क्रिकेट में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले आदित्य वर्मा के पुत्र लखन राजा और शब्बीर खान ने रणजी में पदार्पण किया।