Bihar News: मिथिला मखाना को मिला जीआइ टैग, बिहार को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात
Bihar News बिहार के लिए केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा पहले बिहार मखाना के नाम से जीआइ टैग देने की बात थी आपत्ति-आग्रह के बाद मिथिला मखाना हुआ नाम दरभ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार ने शनिवार को मिथिलांचल की बड़ी मांग पूरी कर दी। इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण उत्पाद मखाना को जीआइ टैग (भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्री) जारी कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार देर रात ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार पहले बिहार मखाना के नाम से जीआइ टैग देना चाह रही थी। 11 सितंबर, 2020 को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के डीन (कृषि) आरआर सिंह ने जीआइ के रजिस्ट्रार को पत्र भेज बिहार मखाना का नाम मिथिला मखाना करने का आग्रह किया था।
मखाना का उत्पादन करने वाले मिथिलांचल का भ्रमण कर केंद्रीय टीम इस दावे की वस्तुस्थिति व वास्तविकता से अवगत हुई। अंतत: मिथिला मखाना के नाम से ही जीआइ टैग के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ी। जीआइ टैग की अधिसूचना जारी होने से पहले जर्नल में इसे प्रकाशित कर किसी भी प्रदेश, देश से आपत्ति लिया गया। किसी तरह की आपत्ति नहीं मिलने की स्थिति में अधिसूचना जारी कर दी गई।
बता दें कि दुनिया में मखाना का लगभग 80 प्रतिशत उत्पादन मिथिलांचल में होता है। यह मिथिला का एक प्रमुख कृषि उत्पाद ही नहीं, बल्कि पहचान भी है। अब यह पहचान औैर समृद्ध होगी, जब इसे मिथिला मखाना के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाएगा।
दरभंगा और मधुबनी में अधिक उत्पादन
देश में मखाना के उत्पादन में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी बिहार की है। बिहार में भी एक चौथाई उत्पादन अकेले दरभंगा जिले में होता है। यहां करीब पांच हजार हेक्टेयर रकबा में मखाना की खेती की जाती है। तकरीबन 16 हजार किसान बिहार में मखाना की खेती से जुड़े हुए हैं। मखाना से कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।