पटना के फुटपाथ से चोरी हुई बच्ची 15 दिनों बाद समस्तीपुर में मिली, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से गायब हुई एक साल की बच्ची को पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को चुराने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। बच्ची के मिलने पर माता-पिता खुशी से भावुक हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लाक स्थित फुटपाथ पर से गायब हुई एक साल की बच्ची को पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया।
बच्ची के साथ एक महिला को भी पकड़ा गया है, जिसे सीसीटीवी में बच्ची को चुराते हुए देखा गया था। वह बच्ची को लेकर समस्तीपुर चली गई थी और स्टेशन पर अपने साथ रखी हुई थी।
आरोपित महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मधुबनी की रहने वाली है। इधर बच्ची के मिलने की सूचना पर माता-पिता कोतवाली थाने में पहुंच गए। बच्ची को देख उनकी आखों में आंसू आए गए।खुशी का ठिकाना नहीं था।
फिलहाल बच्चा स्वजन के पास है। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। 14 अगस्त की रात बच्ची के साथ माता-पिता आर ब्लाक के पास फुटपाथ पर सो रहे थे। रात करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो देखा कि उनकी एक साल की बच्ची गायब है। बच्ची को इधर-उधर खोजने लगी।
फिर इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला उस बच्ची को लेकर जाते दिखी। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
पता चला कि उस महिला को समस्तीपुर स्टेशन के पास बच्ची के साथ देखा गया है। पुलिस वहां पहुंची और आरोपित महिला के पास से बच्ची को बरामद कर लिया गया।
आरोपित महिला को नाम, पता और पुरानी बातें याद हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह ट्रेन से पटना आई थी। फिर फुटपाथ के पास गई। वहां पर तीन बच्चे सो रहे थे।
एक बच्ची उसे सुंदर लगी तो उठा ले गई। वह उसे सिर्फ पालना चाहती थी। उसके लिए कपड़ा, दूध और क्रीम पाउडर भी खरीदी थी। बच्ची को अपने पास ही रखती थी।
बच्ची के लापता होने के बाद से माता-पिता वहीं आर ब्लाक के पास ही रहते थे। इधर पुलिस ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि बच्चे की तलाश जारी है। इस वजह वह ठिकाना भी नहीं बदल पा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।