Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसल्लहपुर में खान कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ और बमबारी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 10:06 PM (IST)

    कदमकुआं थानान्तर्गत मुसल्लहपुर हाट में किसान कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित खान जीएस कोचिंग के बाहर बम फोड़े गए।

    मुसल्लहपुर में खान कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ और बमबारी

    पटना : कदमकुआं थानान्तर्गत मुसल्लहपुर हाट में किसान कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित खान जीएस रिसर्च सेंटर नामक कोचिंग संस्थान पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने बमबारी की। इससे इलाके में दहशत फैला गई। इसमें एक छात्र की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। ताबड़तोड़ दो बमों की आवाज से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निशिकांत निशि दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। सिटी एसपी पीके दास एवं टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से देसी बम की सुतली आदि बरामद हुई। सिटी एसपी ने बताया कि बमबारी दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी। कोई हताहत नहीं हुआ। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। तीन महीने पहले फैजल ने खोला था कोचिंग सेंटर : उत्तरप्रदेश के देवरिया निवासी फैजल खान पहले साझेदारी में कोचिंग संस्थान का संचालन करते थे। तीन महीने पहले उन्होंने किसान कोल्ड स्टोरेज के पास खान जीएस रिसर्च सेंटर नामक कोचिंग संस्थान खोला था। वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। फैजल के अनुसार, सुबह नौ बजे उनकी कोचिंग में एक लड़का घुस गया था और किताबों के लॉकर से छेड़छाड़ कर रहा था। उन्होंने विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई और वह चला गया। फैजल ने पुलिस को बताया कि वो कोचिंग में आए लड़के को नहीं पहचानते। एक घंटे बाद कार्यालय में घुस गए दो बदमाश : धक्का-मुक्की की घटना के लगभग एक घंटे बाद वह लड़का 10-12 साथियों के साथ लाठी, हॉकी-विकेट लेकर पहुंचा। दो बदमाश फैजल के कार्यालय में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। इधर, विरोध में जब लोग एकजुट हुए तो बदमाशों ने कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर बम फोड़ दिया। इससे कुछ पल के लिए चारों तरफ धुआ-धुआं हो गया। इसके तुरंत बाद दूसरा बम फेंका, यह कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी पर गिरा। स्कूटी बाजार समिति के केला मंडी निवासी शानू कुमार की थी। बम से इसकी सीट हवा में उड़ गई। शानू खान कोचिंग सेंटर के पास ही कंप्यूटर की क्लास करने जाता है। -------------- : लड़की के इशारे पर चले बम : घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस को एक नकाबपोश लड़की दिख रही है। उसके इशारा करते ही युवक ने कोचिंग सेंटर पर बम फेंक दिया। फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लड़की ने किसकी तरफ इशारा किया था, क्योंकि कैमरा उस दिशा में नहीं था। स्थानीय लोगों ने भी पूछताछ के दौरान पुलिस को नकाबपोश लड़की की हरकतों के बारे में बताया है। पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप