Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीसा भारती को आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत, लोकसभा चुनाव के दौरान 20-25 गाड़ियों के साथ रोड शो करने का है आरोप

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    राज्यसभा सांसद मीसा भारती आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में जमानत के लिए दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंची। व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया कुमारी के न्यायालय में जमानत के लिए उनकी ओर से वरीय अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने अपना पक्ष रखा।उन्होंने बताया कि मनेर थाना कांड संख्या 216/19 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीस पच्चीस गाड़ियों के साथ रोड शो करने का आरोप लगाया गया था।

    Hero Image
    दानापुर आचार संहिता मामले में जमानत के लिए न्‍यायालय पहुंची मीसा भारती

    संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। राज्यसभा सांसद मीसा भारती आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में जमानत के लिए दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंची। व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया कुमारी के न्यायालय में जमानत के लिए उनकी ओर से वरीय अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने अपना पक्ष रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि मनेर थाना कांड संख्या 216/19 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीस पच्चीस गाड़ियों के साथ रोड शो करने का आरोप लगाया गया था। जिसमें सांसद मीसा भारती नियमित जमानत के लिए न्यायधीश के समक्ष पेश हुई। जहां अपना पक्ष रखा। जिसके बाद न्यायधीश ने दस हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।

    पेशी के बाद बाहर निकली सांसद मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटें जीतेगा। प्रधानमंत्री मोदी का आजतक एक भी घोषणा पूरा नहीं हुआ। उधर न्यायालय में सांसद के आने की सूचना पर पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय, केडी यादव, बिजय यादव समेत कार्यकर्ता पहुंचे।

    लालू से मिले मुन्ना शुक्ला, वैशाली से मांगा टिकट

    पटना। लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने वैशाली की लोकसभा सीट पर दावेदारी कर दी है। वह शनिवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की।

    बताया जाता है कि वैशाली से मुन्ना शुक्ला की पत्नी एवं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। लालू से मिलकर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वह वैशाली से टिकट लेने आए हैं।

    लालू यादव से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार का परिणाम महागठबंधन के पक्ष में होगा। वैशाली से एनडीए ने लोजपा (आर) की वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ें -

    Shambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात

    Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान, '17 बनाम 17' समेत इन मुद्दों पर तैयारी पूरी

    comedy show banner
    comedy show banner