Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मंत्री सुरेश शर्मा ने भेजा लीगल नोटिस

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jul 2018 04:33 PM (IST)

    बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि बालिका गृह यौनशोषण मामले में उनकी भी संलिप्तता है। अब सुरेश शर्मा ने तेजस्वी को ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मंत्री सुरेश शर्मा ने भेजा लीगल नोटिस

    पटना [जेएनएन]। बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा ने बालिका गृह यौनशोषण मामले में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है। पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभय शंकर सिंह ने मंत्री की ओर से शनिवार को नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नोटिस में कहा गया है कि मंत्री की छवि धूमिल करने की नीयत से दिए गए बयान का तेजस्वी यादव खंडन करें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अपनी गलत बयानी के लिए तेजस्वी अगर 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में मानहानि सहित दीवानी और फौजदारी मुकदमा दायर किया जाएगा।

    बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंत्री सुरेश शर्मा की संलिप्तता और मिलीभगत का आरोप लगाया था और  कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में एक स्थानीय विधायक व मंत्री का भी नाम आ रहा है। ये वही हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में भी कारनामा किया था। उनके कारनामे से बिहार पूरे देश में शर्मसार हुआ था। मुजफ्फरपुर के मामले में मंत्री तत्काल इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि मंत्री अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम उन्हें बर्खास्त करें।

    अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि तेजस्वी यादव राजनीतिक द्वेष व जातीय पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मेरे खिलाफ स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ जांच में कोई भी सबूत पाया जाएगा, तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं तेजस्वी को लीगल नोटिस भेजूंगा और उन्हें भी झूठा आरोप लगाने के चलते नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ना होगा।