Bihar Politics: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर श्रम मंत्री ने ली चुटकी, कहा- इस तरह की नौटंकी से...
श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर निशाना साधा और महागठबंधन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बिहार से करीब 57 लाख लोग रोजगार और शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में हैं। सरकार ने अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया है जिससे राज्य में बेरोजगारी कम होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें न संविधान पर भरोसा है, न चुनाव आयोग और न ही न्यायालय पर भरोसा है।
उन्होंने महागठबंधन की चुटकी लेते हुए कहा कि संविधान पर सबको भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की नौटंकी से राहुल गांधी को कोई लाभ नहीं होने वाला है, आगामी चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
संतोष सिंह ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस-वार्ता कर प्रवासी श्रमिकों एवं रोजगार की स्थिति को लेकर कहा कि राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों की संख्या को लेकर फैलाई जा रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं।
बिहार से केवल 57 लाख लोग ही दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, जिनमें से पांच लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर गए हैं, जबकि शेष 52 लाख लोग रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बिहार के बाहर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो राज्य सरकार द्वारा उसके परिवार को सहायता प्रदान की जाती है। श्रमिकों के हित में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार एवं नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी और हर घर में रोजगार होगा। हर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रवक्ता नीरज कुमार भी उपस्थित थे।
वोट के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए यात्रा: RJD
वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्रेस-वार्ता कर बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग वोट की चोरी ही नहीं, बल्कि डकैती कर रहा है।
लोकतंत्र और वोट के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए लोकसभा मेंं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार से ''वोटर अधिकार यात्रा'' पर निकलने वाले हैं।
इस यात्रा के दौरान जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से वोट के अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र चल रहा है। शक्ति ने कहा कि एसआइआर के दौरान भाजपा को प्रसन्न करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता ने जो कुछ किया, उससे चुनाव आयोग नामक संवैधानिक संस्था की साख को गहरा बट्टा लगा है।
भाजपा के कई नेता दोहरे ईपिक के प्रकरण में घिरे हुए हैं। उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के बजाय चुनाव आयोग बिहार की मतदाता-सूची से काटे गए 65 लाख वोटों का श्रेणीवार ब्योरा देने से बच रहा है।
बिहार में एसआइआर के मामले में गुजरात मॉडल का प्रयोग हुआ है। ऐसे में महागठबंधन के सभी नेताओं से आग्रह है कि वे अपने-अपने बूथ पर पैनी नजर रखें और गुजरात मॉडल से बिहार को बचाएं।
बचाने की अपील की है, ताकि किसी और गुजरात के वोटर न बन जाएं। प्रेस-वार्ता में गोपाल प्रसाद गुप्ता और उपेंद्र चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।