Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: एक्शन में खनन विभाग, इन जिलों के अधिकारियों पर गिरी गाज; अब होगी विभागीय कार्रवाई

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:17 PM (IST)

    Bihar Mining Department खान एवं भूतत्व विभाग ने पिछले दो माह में अनियमितता के मामलों में पांच अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की है। भोजपुर भागलपुर बेतिया वैशाली और लखीसराय के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारियों पर अवैध खनन भ्रष्टाचार लापरवाही और रंगदारी के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले दो माह में खान एवं भूतत्व विभाग ने अनियमितता के मामले में पांच अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की है।

    विभागीय जानकारी के अनुसार, भोजपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर बालू के अवैध खनन और ढुलाई मामले में संलिप्त लोगों को मदद पहुंचाने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप है। वे फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके विरुद्ध 20 प्रतिशत पेंशन की राशि की कटौती का दंड लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान को अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई में लापरवाही के मामले में दोषी पाते हुए संचयी प्रभाव के साथ तीन वेतन वृद्धियों पर रोक का दंड दिया गया है।

    बेतिया के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी घनश्याम झा को अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह और अशिष्ट व्यवहार का दोषी पाते हुए निंदन और असंचयात्मक प्रभाव से दो वेतनवृद्वि पर रोक का दंड दिया गया है।

    वैशाली के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी मो इमरान अंसारी को रंगदारीपूर्वक वसूली किये जाने का दोषी पाते हुए असंचयात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक की कार्रवाई की गयी है।

    लखीसराय के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को दायित्वों का सही ढंग से निर्वाह नहीं करने का दोषी पाते हुए संचयी प्रभाव के साथ तीन वेतन वृद्धि पर रोक का दंड लगाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner