Bihar Crime: पटना में पकड़ी गई मिनी गन फैक्ट्री, दो गिरफ्तार; ग्राहकों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime फैक्ट्री से बनी पिस्टल 20-25 हजार रुपये में बेची जाती थी। कारीगरों को हथियार बनाने पर रुपये मिलते थे। जो जितनी पिस्टल या कट्टा बनाता उसे उस हिसाब से मजदूरी दी जाती थी। एसपी ने कहा कि गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ेंगे।