Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में पलटा मिल्क टैंकर, सड़क पर बह गया सैकड़ों लीटर दूध

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    फुलवारी शरीफ के बाईपास पर सिपारा पुल के पास दूध का टैंकर पलटने से एक मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में ऑटो में सवार पांच यात्री और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। टैंकर से दूध सड़क पर बह गया और घटना की जानकारी मिलते ही पीडीपी के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुँच गई।

    Hero Image
    घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। बाईपास पर सिपारा पूल के पास एक दूध टैंकर वाहन पलट गई। टैंकर के पलटने से एक मोटर साइकिल और ऑटो रिक्शा इसके चपेट में आ गया।

    ऑटो पर सवार पांच यात्री एवं मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूध टैंकर से पलटने के साथ ही सड़क पर दूध बहने लगा। आनन-फानन में पीडीपी के कर्मचारी और अधिकारी लोग मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी फुलवारी शरीफ के लिए दूध लेकर आ रही टैंकर शनिवार की दोपहर सिपारा पुल के पास पलट गई। हादसा कैसे हुआ यह किसी को पता नहीं लग सका मगर टैंकर के पलटने से इसके चपेट में एक मोटर साइकिल और एक ऑटो रिक्शा आ गया।

    मोटर साइकिल पर सवार दो एवं ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

    वहीं, टैंकर के पलटने के साथ ही उस में रखा दूध सड़क पर बहने लगा। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और लोग चालक के साथ मिल कर दूध को बचाने का उपाय कर रहे थे।

    घटना की जानकारी लगने के साथ ही पीडीपी फुलवारी शरीफ से तकनीती कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर बेउर थाना पुलिस और यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों का इलाज चल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner