Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना विश्वविद्यालय में नियमित व व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:27 PM (IST)

    महाविद्यालयों के स्नातक रेगुलर और व्यावसायिक कोर्स में नामांकन हेतु पहली मेधा कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने जारी कर दी। पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कालेज पटना कालेज बिहार नेशनल कालेज वाणिज्य महाविद्यालय तथा मगध महिला कालेज में विभिन्न विषयों के स्नातक कोर्स (रेगुलर और वोकेशनल) में नामांकन के लिए यह आवेदन आमंत्रित किया गया था।

    Hero Image
    पीयू में नियमित व व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी करते प्रोफेसर। जागरण।

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के स्नातक रेगुलर और व्यावसायिक कोर्स में नामांकन हेतु पहली मेधा सूची कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने जारी कर दी। विश्वविद्यालय मुख्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति में कुलपति ने वेबसाइट पर आनलाइन जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जून तक आवेदन आमंत्रित किया था

    पटना विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं से पांच जून तक आवेदन आमंत्रित किया था। पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कालेज, पटना कालेज, बिहार नेशनल कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय तथा मगध महिला कालेज में विभिन्न विषयों के स्नातक कोर्स (रेगुलर और वोकेशनल) में नामांकन के लिए यह आवेदन आमंत्रित किया गया था।

    मान्या गिरी को मेधा सूची में प्रथम स्थान

    बिहार बोर्ड में 99.7 प्रतिशत अंक लाने वाली मान्या गिरी को मेधा सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मान्या ने बिहार नेशनल कालेज के मनोविज्ञान विषय में नामांकन हेतु अपना प्रथम विकल्प दिया था जिसे आवंटित किया गया है। रेगुलर कोर्स के प्रथम मेधा सूची में विभिन्न महाविद्यालयों के अलग-अलग विषयों में नामांकन हेतु कुल 3443 आवेदकों का चयन किया गया जिसमें छात्र 1622 और 1821छात्राएं हैं।

    प्रथम मेधा सूची में चयनित अनारक्षित प्रतिभागी का अधिकतम मार्क्स 99.7 प्रतिशत और न्यूनतम मार्क्स 50 प्रतिशत रहा। वोकेशनल कोर्स में कुल छह सौ 54 छात्र छात्राओं की प्रथम मेधा सूची जारी की गई, इसमें 340 छात्र और 314 छात्र शामिल है। वोकेशनल कोर्स में अधिकतम मेधा अंक 98.4 प्रतिशत और न्यूनतम 43.7 प्रतिशत रहा।

    13 से 16 जून तक होगा नामांकन

    मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राएं अपना नामांकन 13 जून से 16 जून के बीच ले सकेंगे। छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट में नाम हो , वे अपने लाग इन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलाटमेंट लेटर देख सकेंगे। इसमें अंकित काउंसिलिंग-नामांकन फीस आनलाइन जमा करने के बाद एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद अपना चार पासपोर्ट साइज फ़ोटो और अपना सभी मूल प्रमाणपत्र (फोटोकापी के साथ) संबंधित कालेज में काउंसिलिंग में भाग लेंगे।

    अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा

    काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। यदि किसी छात्र को नामांकन हेतु उनका पसंदीदा विषय नहीं मिला हो, तो वैसे छात्र छात्राएं नामांकन करवाने के तुरंत बाद अपने लागिन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लागिन करेंगे। इसमें उन्हें अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा। उनके विकल्प चुनने के पश्चात द्वितीय मेधा सूची में सीट उपलब्ध रहने पर उनके अपग्रेडेशन की संभावना रहेगी। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्यामल किशोर, एनएसएस समन्वयक प्रो सुहेली मेहता, आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. बीरेंद्र प्रसाद, मीडिया सेल के डा. अखिलेश कुमार गुप्ता भी थे।