Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहरे आलम मुजफ्फरपुर पुलिस के हवाले, ADG बोले- वह NIA की वांटेंड लिस्‍ट नहीं, न ही उसपर एनआईए का कोई केस दर्ज

    By Kumar RajatEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 22 May 2023 11:34 PM (IST)

    Mehre Alam दरभंगा से गिरफ्तार मेहरे आलम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की वांटेंड सूची में नहीं है और न ही उसपर एनआईए की ओर से कोई कांड दर्ज है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    ADG बोले- वह NIA की वांटेंड लिस्‍ट नहीं, न ही उसपर एनआईए का कोई केस दर्ज

    राज्य ब्यूरो, पटना: दरभंगा से गिरफ्तार मेहरे आलम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की वांटेंड सूची में नहीं है और न ही उसपर एनआईए की ओर से कोई कांड दर्ज है।

    पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे 2013 में एनआईए ने किसी कांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, इसी दौरान वह फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्‍यालय ने एनआईए से मांगी थी जानकारी

    मेहरे आलम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय ने एनआईए को पत्र लिखकर उसके बारे में जानकारी दी है। एनआईए के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वह एनआईए से जुड़े किसी कांड में आरोपित नहीं है। एनआईए के अधिकारियों को इसे लिखित रूप में देने को भी कहा गया है।

    एडीजी ने बताया कि पूरे राज्य में पुलिस कस्टडी से भागे अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र से 20 मई को मेहरे आलम को गिरफ्तार किया गया है।

    वह वर्ष 2013 में मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस संबंध में उस पर प्राथमिकी दर्ज है। एनआईए के इनकार के बाद मेहरे आलम को मुजफ्फरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    विशेष अभियान में पकड़े गए 16 फरार अभियुक्त

    एडीजी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध एसटीएफ और जिला पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चल रहा है। फरवरी से अभी तक 16 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    इनमें प्रमुख रूप से पटना का कुख्यात मनजीत कुमार उर्फ बाबा, नालंदा का कुख्यात महादेव गोप, गया का अपराधी दीपक कुमार उर्फ रोहित, मुजफ्फरपुर का मो. पपुरोज, पटना का शिवनाथ राय और दरभंगा का मेहरे आलम शामिल है।