Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: शिक्षामंत्री चंद्रशेखर की राज्यपाल आर्लेकर से राजभवन में खास मुलाकात, KK Pathak से क्या है इसका कनेक्शन

    By Dina Nath SahaniEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 11:21 PM (IST)

    बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल और शिक्षा मंत्री की मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यशैली खासकर केके पाठक की कार्यशैली को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

    Hero Image
    प्रो. चंद्रशेखर ने मंगलवार को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। राजभवन सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात के लिए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने दो दिन पहले से समय मांग रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें राज्यपाल से मुलाकात के लिए शाम छह बजे का समय दिया गया था। करीब आधे घंटे के मुलाकात के दौरान राज्य में उच्च शिक्षा के विकास को लेकर राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के बीच विचार-विमर्श हुआ।

    क्या हैं इस मुलाकात के मायने

    इस मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू को पत्र लिखकर कुलाधिपति के विश्वविद्यालयों संबंधी अधिकारों पर सवाल खड़ा किया था।

    इससे पहले राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन निकालकर राज्यपाल एवं कुलाधिपति के अधिकारों को चुनौती दी थी। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझा था और विभाग ने विज्ञापन वापस लिया था।

    ऐसा माना जा रहा है कि राज्यपाल से शिक्षा मंत्री की मुलाकात में इन बिंदुओं के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर भी चर्चा हुई होगी।

    इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए शिक्षा मंत्री

    राज्यपाल से मुलाकात के पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बिना किसी का नाम लिए केके पाठक पर जमकर निशाना साधा।

    आउटसोर्सिंग से हो रही नियुक्तियों में भारी गड़बड़ी की बात स्वीकारते हुए शिक्षा मंत्री ने विभाग के जिम्मेदार अफसरों की निष्ठा पर सवाल खड़ा कर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।

    शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आपलोग पूरे मन से शिक्षा के प्रति सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाएं। बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दें। राज्य के शिक्षकों का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकेगा। शायद उनका इशारा विभाग के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी के के पाठक की तरफ था।