Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार, अब पटना से रांची तक का सफर होगा आसान; यहां देखें रूट चार्ट

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:04 AM (IST)

    Bihar News पटना के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जाम से मुक्ति मिलेगी। मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। 6.754 किमी लंबा यह कॉरिडोर सिपारा से महुली के बीच बना है जिससे गयाजी राजगीर और रांची जाने में आसानी होगी। मीठापुर से सिपारा तक का कॉरिडोर नवंबर तक पूरा होने की संभावना है।

    Hero Image
    मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार, आज से भरिए फर्राटा

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना शहर के दक्षिणी हिस्से के साथ-साथ कई जिलों को सीधी संपर्कता को केंद्र में रख बने मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है।

    आज से आप इस पर फर्राटा भर सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार काे इसका उद्घाटन कर रहे। उन्होंने सितंबर 2020 को इस प्राेजेक्ट का शिलान्यास किया था।

    इस एलायनमेंट पर है मीठापुर महुली कॉरिडोर

    इस प्रोजेक्ट के तहत सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड पथ तथा सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इसकी लंबाई 6.754 किमी है।

    इसमें एलिवेटेड पथ 5.5 किमी का है। इसे भूपतिपुर अप रैंप के माध्यम से भी संपर्कता दी गयी है। महुली से पुनपुन एटग्रेट फोर लेन सड़क बनायी गयी है जिसकी लंबाई 1.10 किमी है। 

    वहीं इस परियोजना के तहत मीठापुर से सिपारा तक 2.1 ,किमी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अभी प्रगति में है। इसे इस वर्ष नवंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।

    इस प्रोजेक्ट का फायदा

    इस प्रोजेक्ट का फायदा पटना के लोगों के साथ-साथ गयाजी, राजगीर, औरंगाबाद, व रांची जाने में सुगमता होगी। पटना शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें