Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के हर जिले में शुरू हुई मेडिकल हेल्‍पलाइन, टाल फ्री नंबर पर ली जा सकती है डाक्टर की सलाह

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 10:41 AM (IST)

    Bihar Coronavirus News बिहार के प्रत्येक जिले में हर दिन 24 घंटे मेडिकल हेल्पलाइन शुरू कोरोना संक्रमण से बचाव उपचार और टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे सात दिन मेडिकल हेल्पलाइन सेवा हर जिले में एक्टिव

    Hero Image
    बिहार के हर जिले में मेडिकल हेल्‍पलाइन शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव, उपचार और टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए 24 घंटे सात दिन मेडिकल हेल्पलाइन सेवा हर जिले में एक्टिव की गई है। सभी सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को नेशनल आक्सीजन स्टेवर्डशिप प्रोग्राम के तहत आक्सीजन थेरापी और प्रबंधन के अलावा आक्सीजन के युक्तिसंगत उपयोग के लिए एपीएचसी स्तर तक चिह्नित एक-एक डॉक्टर और एएनएम को दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त नामित चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा 13 जनवरी को प्रशिक्षण संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। हय जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में दी जा रही इस सुविधा के जरिए लोग टाल फ्री नंबर पर डाक्टरों की सलाह के साथ कोरोना जांच के लिए निकटतम अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ले सकते हैं। विभाग द्वारा संचलित हेल्पलाइन के जरिए गर्भवती महिला, बुजुर्ग व्यक्ति और गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना जांच के लिएंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

    कोरोना से ग्रस्त व्यक्ति की अगर ज्यादा तबीयत खराब होती है तो, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मुफ्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहनेवाले व्यक्तियों का प्रत्येक दिन स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त करने का आदेश दिया गया है, ताकि विभाग को सही समय पर उनकी स्थिति का पता चल सके।

    पांडेय ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमण मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाक विभाग के सहयोग से जरूरी दवाएं भेजने की व्यवस्था की गई है। वैसे मरीज जो घर में आइसोलेटेड हैं, उन्हें बाहर ना आना पड़े इस लिए विभाग ने ये तैयारी की है। कोरोना किट में सभी दवाइयां मौजूद रहेंगी जो मरीजों के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के दौरान लोग अपना सही पता और मोबाइल नंबर डाले, जिससे दावा आपूर्ति में सहूलियत हो। उन्होंने संकमण से बचने के लिए लोगों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने भी अपील की है।

    comedy show banner
    comedy show banner