Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव में टीचरों की ड्यूटी लगाने पर पढ़ाई में पड़ सकता है व्यवधान, शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला

    By Ravi KumarEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:25 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने को लेकर तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ की सलाह पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने अनुपालन शुरू कर दिया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग ने विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। गत दिनों हुई जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की कार्यशाला में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ की सलाह पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने अनुपालन शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अपर मुख्य सचिव ने कहा था कि वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इस कार्य में शिक्षकों को लगाया जाएगा। इससे पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है। चुनाव के बाद जातिवार जनगणना का भी कार्य शुरू होना है। इसमें भी शिक्षकों को लगाया जाएगा। उन्होंने एससीईआरटी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सलाह दी थी कि अभी से ही स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दें। इस तरीके से अध्यापन हो कि पाठ्यक्रम चुनाव के पहले पूरा हो सके।

     

    क्लास में घूमते रहें शिक्षक, अंतिम कतार तक बच्चों पर रखें नजर


    एससीईआरटी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव द्वारा दी गई सलाह पर अमल शुरू कर दिया गया है। उन्होंने समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के अलावा शिक्षकों को अंतिम कतार में बैठे बच्चों तक नजर रखने की सलाह दी थी। इसे लेकर शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अध्यापन के दौरान एक जगह बैठे रहने की बजाय क्लास में घूमते रहें, ताकि पीछे बैठे बच्चे भी गंभीरता से अध्ययन करें। प्राय: देखा जाता है कि शिक्षक क्लास में एक जगह बैठकर पढ़ाते हैं और वहीं से बच्चों पर नजर रखते हैं।

    इससे बहुत बार होता है कि शिक्षक जो विषय पढ़ा रहे हैं, उसे पीछे बैठे बच्चे या तो गंभीरता से सुनते नहीं या दूसरे विषय या अन्य चैप्टर खोलकर बैठे रहते हैं। बताया गया कि कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए एक-एक परामर्श पर कार्य शुरू कर दिया गया है। क्लास में बैठा प्रत्येक बच्चा बेहतर करे, यही शिक्षा विभाग का लक्ष्य है।