दस सेटों में होगा मैट्रिक का प्रश्न पत्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष दस सेटों में मैट्रिक का प्रश्नपत्र तैयार किया है। ...और पढ़ें

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष दस सेटों में मैट्रिक का प्रश्नपत्र तैयार किया है। प्रश्न पत्रों के सेट का कोड 'ए' से लेकर 'जे' तक दिया गया है। एक परीक्षार्थी को एक ही सेट का प्रश्न पत्र प्राप्त होगा। इसके अलावा फोटोयुक्त उत्तर पुस्तिका भी परीक्षार्थियोंको मुहैया कराई जाएगी। मैट्रिक परीक्षा में पूछे जाने वाले 50 फीसद प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। इसके लिए 100 फीसद विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के विकल्प भी 100 फीसद होंगे।
- - - - -
: प्रत्येक जिले में बनाए गए चार मॉडल परीक्षा केंद्र :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यहां सभी परीक्षार्थी छात्राएं होंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक एवं दंडाधिकारी भी महिलाएं ही होंगी।
- - - -
: प्रवेशपत्र खो जाने पर भी परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :
बिहार बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अगर किसी परीक्षार्थी का प्रवेशपत्र खो गया है या घर पर छूट गया है तो उस स्थिति में भी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उस स्थिति में उपस्थिति पत्रक में छपी स्कैन फोटो से पहचान कर और रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी। : फोटो में त्रुटि होने पर आधार
कार्ड से होगा मिलान :
प्रवेशपत्र पर फोटो को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी होने पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड से मिलान किया जाएगा। पैन कार्ड या पासपोर्ट कार्ड की भी मदद ली जा सकती है। जरूरत पड़ने पर बैंक पासबुक का भी उपयोग किया जाएगा।
- - -
: परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश :
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा। निर्धारित समय के बाद आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। : परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी :
- परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी
- हर परीक्षा केंद्र में कैमरे लगाए जाएंगे
- प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर होगा
- परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेशपत्र, कलम एवं पेंसिल ले जाने की अनुमति
- दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगा राइटर
- बोर्ड वाट्सएप ग्रुप से करेगा सूचनाओं का आदान-प्रदान
- परीक्षा केंद्र के अन्दर परीक्षार्थी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी
- परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त उत्तरपुस्तिका मिलेगी
- प्रश्न पत्र में होगा 100 फीसद विकल्प
- - - - -
: परीक्षा केंद्र पर होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन :
परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्रों पर आना होगा। केंद्रों पर शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।