Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पति गया दिल्ली कमाने, महिला को भा गया दोस्त, चला हाई वोल्टेज ड्रामा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 11:50 PM (IST)

    पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर पति-पत्नी और वो का हाइ वोल्टेज ड्रामा घंटों चला। काफी भीड़ जमा हो गई और लोग समझने-जानने की कोशिश कर रहे थे कि हो क्या रहा? पुलिस आई तो भेद खुला।

    पति गया दिल्ली कमाने, महिला को भा गया दोस्त, चला हाई वोल्टेज ड्रामा

     पटना [जेेएनएन]। बोरिंग रोड चौराहे पर मंगलवार की देर शाम उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब एक महिला अपने पति पर ही अपहरण का आरोप लगाने लगी। महिला ने प्रेमी को पति और पति को अपहरणकर्ता बताया। करीब एक घंटे तक चौराहे पर पति, पत्नी और ‘वो’ के बीच ड्रामा होता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हाइ वोल्टेज ड्रामे की सूचना मिलने पर बुद्धा कॉलोनी पुलिस बोरिंग रोड चौराहे पहुंची और सभी को थाने लेकर लेकर आई, थाने में पूछताछ के बाद सच्चाई का पता चला।

    आरा निवासी गौतम कुमार भाड़े की गाड़ी चलाता है। करीब सात साल पहले उसकी शादी वैशाली जिले के भगवानपुर की रहने वाली युवती से हुई थी। दंपती की दो संतान हैं। पैसे कमाने के लिए गौतम ने दोस्त राजू के साथ मिलकर बोरिंग रोड में मां सरस्वती नाम से गर्ल्स हॉस्टल खोला।

    हॉस्टल में गौतम की पत्नी वार्डन और खाना बनाने का काम करती थी। हॉस्टल का बिजनेस सक्सेस हो गया तो वो अपनी पत्नी को जिम्मेदारी देकर कमाने दिल्ली चला गया। इस बीच उसकी पत्नी को पति के दोस्त राजू से प्यार हो गया और दोनों के बीच नाजायज रिश्ते बन गए।

    एक साल बाद गौतम जब वापस घर लौटा, तो उसकी पत्नी उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। वह राजू के साथ रहना चाहती थी, जबकि राजू के पिता यह नहीं चाहते थे। उन्होंने गौतम को बुलाया और अपनी पत्नी को लेकर जाने को कहा। 

    गौतम अपनी पत्नी को जबरन कार में बिठाकर दोस्त के साथ आरा जाने लगा। इसकी भनक राजू को लग गई थी। वह बोरिंग रोड चौराहे पर गौतम की कार आने का इंतजार कर रहा था। राजापुर की तरफ से गौतम कार में पत्नी को लेकर आ रहा था। दोनों के बीच कार में मारपीट भी हो रही थी।

    कार ज्यों ही चौराहे पर पहुंची कि राजू ने उसे रोक लिया। महिला कार से बाहर निकलकर सड़क पर गिर पड़ी और बेहोश होने का नाटक करने लगी। उसकी हरकतों को देखकर लोगों का मजमा लग गया। होश में आने के बाद महिला पति को अपहरणकर्ता और राजू को पति बताने लगी और कहा कि गौतम उसे अगवा करके ले जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: वरमाला के समय दूल्हे की जिद सुन बोली दुल्हन- चल फूट, तेरे से नहीं करूंगी शादी

    थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि थाने में आने के बाद महिला ने अपने मायके के लोगों से बात की। वह गौतम के साथ जाने के लिए तैयार है। उसके मायके वालों को थाने पर बुलाया गया है। पूरी तरह पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बेटी की डोली की जगह उठी मां की अर्थी, गम में बदला खुशी का माहौल