परेशान रहे डायवर्टेड ट्रेनों के यात्री, टिकट हुआ रिफंड
एनडीए की ओर से रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए 18 रैली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी।
पटना। एनडीए की ओर से रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए 18 रैली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों से भी बड़ी संख्या में रैली में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए रेल प्रबंधन ने लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया। अप में हावड़ा से आने वाली अकालतख्त, ब्रह्मापुत्र, भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस एवं भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को पटना जंक्शन के बजाय दूसरे रूट से चलाया गया। इसके साथ ही डाउन में अजमेर-भागलपुर, सूरत-भागलपुर, ब्रह्मापुत्र, आनंद विहार-मालदा टाउन, उपासना एवं अपर इंडिया एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया गया।
लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को डायवर्ट किए जाने के कारण इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। बेतिया के रहने वाले मो. चांद ने बताया कि उसे अपने परिवार के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए वह जब दोपहर में पटना जंक्शन पहुंचा तो बताया गया कि यह ट्रेन गया होकर जाएगी। अब तो वह गया पहुंच भी नहीं पाएगा। अंत में अपने कंफर्म टिकट को वापस करवाकर उसे बेतिया लौटना पड़ा। बगहा निवासी विग्रह राम ने बताया कि वह भी अपने चार साथियों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से ही दिल्ली जाने के लिए तीन माह पहले ही टिकट ले रखा था। जब ट्रेन पकड़ने पहुंचा तो बताया गया कि ट्रेन दूसरे रूट से जा रही है। टिकट का पैसा वापस तो किया गया, परंतु कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। अब वे लोग संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठकर जाने को मजबूर हैं। हाजीपुर के रहने वाले सुनील कुमार को उपासना एक्सप्रेस से हावड़ा जाना था। वे दो माह पहले ही आरक्षित टिकट ले चुके थे। अब उन्हें राजेंद्रनगर टर्मिनल से हावड़ा एक्सप्रेस पकड़कर जाना होगा। इसके अलावा बड़ी संख्या में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ट्रेनों के रद किए जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।