आम खाना है तो आइए पटना, पहला 100 रुपये में एक किलो तो दूसरा एक पीस भी इससे महंगा
पटना के लोग आजकल पके आम का स्वाद ले रहे रहे हैं। गुलाबखास के बाद अब अल्फांसो ने भी दी दस्तक एक अल्फांसो की कीमत करीब 117 रुपये अपने स्वाद और सुगंध के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है अल्फांसो अप्रैल में तोतापरी व मिठुआ की आमद शुरू होने की उम्मीद

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार में भले अभी आम के पेड़ों पर मंजर लग रहे हैं, लेकिन पटना की फल मंडी में पके आम बिकने लगे हैं। आम के शौकीन फलों के इस राजा के बेजोड़ स्वाद का आनंद भी लेने लगे हैं। हालांकि आम खाने का यह आनंद अभी काफी महंगा है। पटना की मंडी में आया आम काफी खास है। यही वजह है कि इस आम के एक पीस की कीमत भी 100 रुपये से अधिक पड़ रही है।
करीब 117 रुपये पड़ रही एक अल्फांसो आम की कीमत
आम की दो प्रमुख किस्में महाराष्ट्र से पटना पहुंच गई हैं। फरवरी में गुलाबखास की आमद हुई थी, अब अल्फांसो भी पहुंच गया। हालांकि, महंगाई के कारण अल्फांसो का स्वाद लेना अभी सबके वश में नहीं है। इसका भाव 1400 रुपये प्रति बॉक्स है। एक बॉक्स में 12 आम ही होते हैं। इस तरह महज एक आम की कीमत करीब 117 रुपये के करीब है।
100 रुपये किलो में मिला रहा गुलाबखास आम
पिछले महीने गुलाबखास की आमद शुरू हुई थी। शुरुआत में इसका भाव 260 रुपये प्रति किलो था। अब इसका भाव गिरकर 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। अल्फांसो का भाव पिछले साल 1000 रुपये प्रति बॉक्स था, लेकिन इस बार यह 1400 रुपये प्रति बॉक्स बिक रहा है। अल्फांसो अभी सिर्फ इनकम टैक्स गोलंबर फल मंडी पर ही उपलब्ध है। विक्रेता सन्नी ने कहा, 10 बॉक्स अल्फांसो आया था। तीन दिन में खत्म हो गया। एक-दो दिन में फिर आ जाएगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह भाव भी कुछ नीचे आएगा। फिर भी इसका भाव 1000 रुपये से 1200 रुपये प्रति बॉक्स के बीच रहेगा।
स्वाद और सुगंध के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है अल्फांसो आम
बता दें कि अल्फांसो अपने स्वाद और सुगंध के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस आम का बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है, इसीलिए यह भारत में सबसे महंगा बिकता है। विक्रेताओं का कहना है कि अप्रैल में तोतापरी व मिठुआ की भी आमद शुरू हो जाएगी। इसके बाद कीमतों में गिरावट आने लगेगी। बिहार के भागलपुर का मालदह आम आने के बाद बाहरी आम की बिक्री धीमी हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।