Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में जाते सीजन में गर्मी दिखाने लगा आम, सब्जी भी हुई महंगी; हिमाचल का नया सेब सस्ता

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:41 PM (IST)

    मुसल्लहपुर में हिमाचल के नए सीजन का सेब का आगमन हो चुका है। आम के दामों में तेजी दिखने लगा है। सब्जी की फसल के सूखने व पैदावार में कमी होने के कारण आवक घटने आ असर कीमत में तेजी दिख रहा है। कश्मीरी सेब की कीमत 180 से 220 रुपये प्रति किलो चल रहा है।

    Hero Image
    पटना में सब्जियों के दाम में वृद्धि हो गई है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। अब वर्षा के आगमन के साथ ही फल-सब्जी के बाजार में असर दिखने लगा है। एक ओर से जहां कृषि उत्पादन बाजार समिति मुसल्लहपुर में हिमाचल के नए सीजन का सेब का आगमन हो चुका है, वहीं, सीजन के आखिरी पड़ाव की ओर जाने के कारण आम के दामों में तेजी दिखने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त सब्जी की फसल के सूखने व पैदावार में कमी होने के कारण आवक घटने आ असर कीमत में तेजी दिख रहा है। बाजार समिति के व्यापारी राकेश कुमार बताते है कि हिमाचल सेब का आगमन बुधवार से हुआ है। इस कारण इसके दामों में कमी आई है।

    नए फल की कीमत 120-150 रुपये प्रति किलो, जबकि सीए स्टोर वाले कश्मीरी सेब की कीमत 180 से 220 रुपये प्रति किलो चल रहा है। इसके अतिरिक्त आम का सीजन अब धीरे-धीरे जाने के कारण इसके आवक में कमी होने के कारण बीते एक सप्ताह में प्रति किलो इसके दामें में पांच से 10 रुपये तक तेजी देखने को मिला है।

    मीठापुर के सब्जी व्यापारी राम कुमार साव ने बताया कि अब स्थानीय के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के सब्जियों के फसल धीरे-धीरे बारिश के कारण उपज में कमी आई है। इसका असर आवक में कमी हुई है। इससे इसके दामों में तेजी दर्ज की गई है। प्रति सब्जी की कीमत में पांच से 15 रुपये तक वृद्धि दर्ज की गई है।

    प्रमुख फल वर्तमान कीमत पहले की कीमत

    • नया सेब : 120-150
    • सीए स्टोर सेब : 180-220 150-200
    • आनार : 100-150 100-150
    • मालदह लोकल : 50-60 35-40
    • मालदह यूपी : 35-40 25-30
    • दशहरी : 35-40 25-30
    • शुकुल : 15-20 15-20
    • यह दर बाजार समिति के है।

    प्रमुख सब्जी वर्तमान दर पूर्व दर

    • परवल 40-42 20-25
    • भिंडी 40-50 30-35
    • करैला 40-50 30-35
    • नेनुआ 30-40 30-35
    • खीरा 30-40 30-35
    • टमाटर 40-45 45-60
    • हरा मिर्च 70-80 60-70
    • बैगन 40-50 30-35
    • लौकी 30-35 20- 25 पीस
    • यह दर खुदरा मंडी के है।