Bihar Politics: मंगनीलाल ने संभाला पदभार, तेजस्वी ने खुद बिठाया कुर्सी पर
तेजस्वी ने कहा कि विश्वास है कि मंगनीलाल के नेतृत्व में इस बार हम जनता का विश्वास जीतने में सफल रहेंगे और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ढोल-नगाड़े के बीच गुलाब की पंखुड़ियों को बिखरते हुए उनका स्वागत किया गया। तेजस्वी यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट किया, शाल ओढ़ाया और कुर्सी पर बिठाकर उन्हें मिठाई खिलाई।
तेजस्वी ने कहा कि विश्वास है कि मंगनीलाल के नेतृत्व में इस बार हम जनता का विश्वास जीतने में सफल रहेंगे और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। दायित्व पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता के साथ मंगनीलाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
उदय नारायण चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रणविजय साहू, रीतू जायसवाल, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुकुंद सिंह, मदन शर्मा, भाई अरुण कुमार, डा. प्रेम कुमार गुप्ता व गणेश कुमार यादव आदि ने उनका स्वागत किया।
धानुक समाज से आने वाले 77 वर्षीय मंगनीलाल को राजद ने यह पद अति-पिछड़ा समाज को अपने पक्ष मेंं आकर्षित करने के उद्देश्य से सौंपा है। अति-पिछड़ा वर्ग से वे राजद के पहले प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनसे पहले छह लोग यह दायित्व संभाल चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।