Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बेवफा निकला पति, जिंदा पत्नी को मृत बताकर रचा ली दूसरी शादी; अब एक्शन में आए डीएम

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:19 AM (IST)

    पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में एक व्यक्ति ने अपनी जीवित पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर दूसरी शादी कर ली। निशा देवी ने आरटीआई से अपने मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी मांगी जिसके बाद मामला सामने आया। जांच में मुखिया पंचायत सचिव और गवाहों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। जिलाधिकारी ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। जिले में फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने का एक नया मामला धनरूआ प्रखंड में सामने आया है। भखरी थाना के मुस्तफापुर ग्राम निवासी शिवरंजन कुमार ने जीवित पत्नी निशा देवी का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर दूसरी शादी कर ली।

    वर्तमान में बेगूसराय के वार्ड आठ केशावे में रह रही निशा देवी ने आरटीआई के तहत अपने मृत्यु प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी मांगी थी। 22 जुलाई को आरटीआई के तहत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने 24 फरवरी 2023 को निशा देवी के मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने की पुष्टि करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    मुखिया से जारी प्रमाणपत्र, गवाह-शपथपत्र सब निकले फर्जी

    निशा देवी ने सूचना के अधिकार के तहत खुद के जीवित रहते मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने के संबंध में सूचना मांगी थी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, चौकीदार आदि को जन्म-मृत्यु के लिए अधिसूचक नियुक्त किया गया है।

    पति ने बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र।

    निशा के पति शिवंजन कुमार ने पांच मई 2005 को उनकी मृत्यु की सूचना देते हुए प्रमाणपत्र जारी करने का आवेदन दिया था। इसमें देवदाहा मु​खिया शांति देवी ने अधिसूचक के रूप में इसकी अनुशंसा की थी।

    निशा देवी की मृत्यु के गवाह के रूप में मुस्तफापुर गांव के हरेराम शर्मा, उदय शर्मा, राधेश्याम, किरण देवी ने इसकी पुष्टि की थी। उनका आधार आवेदन के साथ संलग्न है। राज देवदाहा के पंचायत सचिव दीपू यादव ने भी अधिसूचक के रूप में निशा देवी की मृत्यु की तस्दीक की थी।

    मसौढ़ी के कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यालय से जारी शपथपत्र भी मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ संलग्न है। इसके आलोक में निशा देवी की मृत्यु का प्रमाणपत्र जारी किया गया था।