ममता ने मोदी को कहा ‘छुपा रुस्तम’, कहा- तेजस्वी में है तेज
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लखनऊ में छुपा रूस्तम करार दिया। इसके बाद वे पटना पहुंचीं। यहां उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की। बुधवार को वे नोटबंदी के खिलाफ धरना देंगीं।

पटना [जेएनएन]। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘छुपा रुस्तम’ बताते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी के जरिए देश को लूट लिया। इसके बाद उन्होंने पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। ममता ने लालू के पुत्र व मंत्री तेजस्वी व तेजप्रताप की तारीफ की। कहा कि तेजस्वी में तेज है। ममता बुधवार को नोटबंदी के खिलाफ अपने धरना कार्यक्रम के सिलसिले में आई हैं।
मंगलवार को लखनऊ में नोटबंदी के खिलाफ रैली में बोलते हुए ममता प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, ''बेटी की शादी है तो मोदी के पैरों में पड़ो, वो बचाएगा। छुपा रुस्तम बनके देश को लूट लिया।'' रैली में ममता को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) का भी साथ मिला।
ममता ने मोदी को तुगलक और हिटलर से भी ज्यादा बड़ा तानाशाह करार दिया। कहा कि ‘छुपा रुस्तम’ बनकर भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल आदि का धन विदेशी बैंकों में जमा करने के बाद जनता के धन पर धावा बोलने वाले प्रधानमंत्री अब लोगों की जमीन और घर भी छीन लेंगे।
प्रधानमंत्री पर नोटबंदी के जरिये संवैधानिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाते हुए ममता बोलीं कि अपने सांसदों और विधायकों के बैंक खातों का हिसाब मांगने वाले मोदी को इसकी शुरुआत खुद तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करनी चाहिये। कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले भाजपा और उसके अध्यक्ष के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी गयी।
उन्होंने नोटबंदी को बड़ा घोटाला और ‘ब्लैक इमरजेंसी’ बताया तथा इसके खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। कहा कि जैसी जबरदस्ती मोदी कर रहे हैं, वैसा तो आपातकाल में भी ऐसा नहीं हुआ था।
आज पटना में गरजेंगी ममता
ममता बनर्जी लखनऊ से पटना पहुंचीं। यहां उन्होंने तख्त हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका। इसके बाद लालू प्रसाद से मुलाकात की। अब बुधवार को वे पटना के गर्दनीबाग में नोटबंदी के खिलाफ धरना देंगीं। कार्यक्रम में राजद भी शामिल रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।