Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: बिहार में बड़ी वारदात, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना आ रही कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट; 15 यात्री को पीटा; तीन जख्मी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:04 PM (IST)

    India Railways News न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट की। चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन पर वारदात हुई। अपराधियों ने करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट कर उनके सामान लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम जांच करने पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट की गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: पटना आ रही 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस में गुरुवार की रात दो बजे को बदमाशों ने लूटपाट की। चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन के बीच ट्रेन रुकी तो चार की संख्या में हथियार से लैस होकर पर चढ़े अपराधियों ने करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट कर उनके सामान लूट लिए। वारदात में करीब तीन पैसेंजर जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन आ रही कैपिटल एक्सप्रेस में लूटपाट की गई। बदमाश राजधानी के चकिया और राजेंद्र नगर पुल स्टेशन पर ट्रेन की जनरल बोगी में चढ़े। हथियारों से लौस होकर अपराधियों ने धावा बोला और यात्रियों के साथ मारपीट की। ट्रेन जब मोकामा में रुकी तो यात्रियों ने हंगामा किया। 

    बताया जाता है कि पिटाई में दो यात्रियों का सिर फटा है। एक अन्य भी जख्मी हुआ है। बदमाशों ने लूट के दौरान 15 यात्रियों की पिटाई की है। वारदात की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को आरपीएफ एवं पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।

    बताया जाता है कि पैसेंजर की सामान अपराधी लूटकर फरार हो गए हैं। वारदात के संबंध में आरपीएफ यात्रियों से पूछताछ कर रही है। पैसेंजर के पैसे और मोबाइल की लूट की बात सामने आ रही है। कुछ अन्य सामग्री भी अपराधी ले गए हैं। विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गई है।